भूगर्भशास्त्री ने किया तितिर स्तूप प्रक्षेत्र का भ्रमण
साधना का उत्तम स्थल है तीतिर स्तूप ।
भगवान बुद्ध की हुई पूजा अर्चना ।
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के तितिरा बंगरा गांव में स्थित प्राचीन ऐतिहासिक बौद्ध स्थल तितिर स्तूप प्रक्षेत्र का भ्रमण शुक्रवार को धनबाद झारखंड से आए भूगर्भ शास्त्री डा अमरजीत सिंह ने किया। सर्वप्रथम भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की गई ।
इस अवसर पर तितिर स्तूप विकास मिशन के संस्थापक अध्यक्ष कृष्णकुमार सिंह ने तितिर स्तूप के प्राचीन ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए इस स्थल के खुदाई से प्राप्त पुरातात्विक साक्ष्यों के बारे में बताया। रामेश्वर सिंह ने कहा कि तितिर स्तूप प्रक्षेत्र का विकास सीवान में पर्यटन के विकास का मजबूत आधार बन सकता है। इससे संपूर्ण सीवान की तकदीर बदल सकती है।
तितिर स्तूप विकास मिशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने भूगर्भशास्त्री को बताया कि तमाम साहित्यिक साक्ष्य, यात्री फाहियान, ह्वेनसांग, इत्सिंग के यात्रा विवरण तितिर स्तूप के ऐतिहासिक महत्व की ओर संकेत करते हैं। पुरातत्व विभाग के खुदाई में भी पर्याप्त मात्रा में बौद्ध कालीन साक्ष्य मिले हैं। इस स्थल का विकास किया जाय और यहां बौद्ध पार्क और बौद्ध अध्ययन केंद्र स्थापित किया जाए । डा अमरजीत सिंह ने भी कहा कि यह स्थल पर्याप्त संभावनाओं को समेटे हुए हैं। इस स्थल के विकास से क्षेत्र में खुशहाली की बयार बह उठेगी।
उन्होंने बताया कि यह स्थल देश के पर्यटन मानचित्र पर आ गया है अब भारी संख्या में देशी विदेशी बौद्ध श्रद्धालु यहां आने लगेंगे।
इस मौके पर रामेश्वर सिंह,इंद्रजीत सिंह,माधव शर्मा,हरि शंकर चौहान आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
समान नागरिक संहिता का मसौदा उत्तराखंड सरकार को सौंपा गया.
हरियाणा स्टेट विश्वविद्यालयों में पहली ए-प्लस-प्लस ग्रेड यूनिवर्सिटी बनी कुवि
झारखंड के नए सीएम बने चंपई सोरेन, दो मंत्रियों ने भी ली शपथ
मशरक के सरकारी अस्पताल का अनूठा सेवा, डिलेवरी कराने का लगता है चार्ज
पूर्व विधायक जगमातो देवी की 88 वीं जयंती समारोह का हुआ भव्य आयोजन
देश 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए आगे बढ़ रहा-पीएम मोदी
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने नलजल योजना का किया जांच