ईमारत- ए- शरिया के दिशा-निर्देश के आलोक में मस्जिदों के इमाम के द्वारा कराई जा रही है अपील
खुद के साथ ही समाज के अन्य लोगों को दवा खाने के लिए की गई अपील: मुफ्ती महफुजूर रहमान
सभी जाति, धर्म और समुदाय के लोगों को एमडीए राउंड में दवा सेवन करने से संकोच नहीं करना चाहिए: पीरामल स्वास्थ्य
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला में 10 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान में अब मस्जिद के इमाम और मदरसों के द्वारा भी इस अभियान को सफल बनाने की अपील की जा रही है। सीवान के जामिया अरबिया सेराजुल- उलूम के मौलाना मुफ्ती महफुजूर रहमान ने स्कूल के लगभग दो सौ छात्रों सहित जिले के सभी समुदाय के लोगों से एमडीए के तहत खिलाए जाने वाली दवा खाने के लिए अपील की गई। इस दौरान पीरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि कुंदन कुमार, मुफ्ती महफुजूर रहमान सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
ईमारत- ए- शरिया के दिशा निर्देश के आलोक में मस्जिदों के इमाम के द्वारा कराई जा रही है अपील: डॉ एमआर रंजन
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मणिराज रंजन ने बताया कि जिला सहित राज्य के कई अन्य ज़िले में आगामी 10 फ़रवरी से लक्षित आबादी को फ़ाइलेरिया की दवा खिलाए जाने को लेकर राज्य के तमाम मस्जिदों से फ़ाइलेरिया की दवा सेवन करने के लिए ऐलान करने को लेकर पटना के फुलवारी शरीफ स्थित ईमारत-ए-शरिया द्वारा संचालित मौलाना सज्जाद मेमोरियल हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ एस निसार अहमद ने बिहार एवं झारखंड के तमाम मस्जिदों के इमाम को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिया गया था। जिसके आलोक में जिले के विभिन्न मस्जिदों के इमाम के द्वारा अपील कराई जा रही है।
खुद के साथ ही समाज के अन्य लोगों को दवा खाने के लिए की गई अपील: मुफ्ती महफुजूर रहमान
जामिया अरबिया सेराजुल- उलूम के मौलाना मुफ्ती महफुजूर रहमान ने आगामी 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान को इंसानियत का हिमायती बताते हुए कहा कि मस्जिद में आने वाले नमाजियों और मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को इस अभियान के बारे में बताया और समाज में इस दवा को खाने के लिए अपील की। साथ ही एमडीए अभियान के दौरान खिलाए जाने वाली दवाओं के बारे में उपजे वहम से दूर रहते हुए खुद के साथ ही घर परिवार सहित समाज के अन्य लोगों को भी दवा सेवन के लिए प्रेरित करने की बात कही है। क्योंकि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है। जिसे हमलोग समान्य भाषा में हाथीपांव कहते हैं।
सभी जाति, धर्म और समुदाय के लोगों को एमडीए राउंड में दवा सेवन करने से संकोच नहीं करना चाहिए: पीरामल स्वास्थ्य
पीरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि कुंदन कुमार ने कहा कि फ़ाइलेरिया एक लाईलाज बीमारी है जिससे बचाव का एकमात्र रास्ता दवा का सेवन करना है। क्योंकि फ़ाइलेरिया क्युलेक्स नामक मच्छर के काटने से होता है। इस रोग की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा साल में एक बार फ़ाइलेरिया की दवा सेवन के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाता है। फ़ाइलेरिया बीमारी से ग्रसित व्यक्ति में लक्षण दिखाई देने में लगभग 10 से 15 वर्ष का समय लग सकता है। इसलिए सभी जाति, धर्म और समुदाय के लोगों को एमडीए राउंड में दवा सेवन करने से संकोच नहीं करना चाहिए। क्योंकि लक्षित लोगों द्वारा शत- प्रतिशत दवा सेवन करने के बाद ही फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्यों की प्राप्ति होनी है।
यह भी पढ़े
समान नागरिक संहिता का मसौदा उत्तराखंड सरकार को सौंपा गया.
हरियाणा स्टेट विश्वविद्यालयों में पहली ए-प्लस-प्लस ग्रेड यूनिवर्सिटी बनी कुवि
झारखंड के नए सीएम बने चंपई सोरेन, दो मंत्रियों ने भी ली शपथ
मशरक के सरकारी अस्पताल का अनूठा सेवा, डिलेवरी कराने का लगता है चार्ज
पूर्व विधायक जगमातो देवी की 88 वीं जयंती समारोह का हुआ भव्य आयोजन
देश 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए आगे बढ़ रहा-पीएम मोदी
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने नलजल योजना का किया जांच