बिहार में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट, बदमाशों ने पेट्रोलकर्मी को मारी गोली

बिहार में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट, बदमाशों ने पेट्रोलकर्मी को मारी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के सीतामढ़ी में एक पेट्रोल पंप स्टाफ को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर 10 लाख रुपये लूट लिए. यह घटना जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बसतपुर पुल के पास की है. यहां दिनदहाड़े हथियारों लैस अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि लूट का विरोध करने पर उसे गोली भी मार दी गई है.

घटना के बाद आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. घायल युवक की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के सुधीर राय के रूप में हुई है. बदमाशों ने लूट के दौरान पैर में गोली मारी.

पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर लूटे 10 लाख रुपये घटना के संबंध में पेट्रोल पंप के मैनेजर रतन लाल राय ने बताया कि बनसपट्टी स्थित रामचंद्र पेट्रोलियम का नोजल कर्मी सुधीर राय दो दिनों की रकम करीब 10 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में बदमाशों पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मार कर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

उधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की इस मामले पर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा. इसके लिए टीम गठित कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. बदमाशों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े

50 हजार के इनामी अपराधी के साथ दो गिरफ्तार

अब ऐसे होगा भगवान राम का दर्शन, ट्रस्‍ट ने बनाया नया नियम, जानें किन बातों का रखना होगा ध्‍यान

फारबिसगंज ने गोपालगंज को 02 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा

किशोरों को सुरक्षा और गोपनीयता प्रदान करने में कितनी मदद कर सकता है?

29 फरवरी के बाद आपका पेटीएम काम करेगा या नहीं?

UGC मसौदा दिशा-निर्देशों में क्या शामिल है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!