प्रमुख व उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सोमवार को होगी विशेष बैठक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड प्रमुख हरेन्द्र पासवान व उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सोमवार को प्रखंड के मनरेगा भवन में एक बजे में बीडीसी की विशेष बैठक बुलाई गई है।
इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. कुंदन ने सभी बीडीसी सदस्यों को पत्र निर्गत कर सूचित किया है। बीडीओ ने बताया कि सभी बीडीसी सदस्यों को इस विशेष बैठक में उपस्थित रहने के लिए पत्र भेजकर सूचना दे दी गई है । उन्होंने बताया कि निर्धारित समय पर विशेष बैठक शुरू हो जाएगी।
इसे लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि एसडीओ महराजगंज के निर्देश पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मनोज कुमार प्रसाद, बीसीओ डॉ. अमित कुमार व राकेश कुमार को दंडाधिकारी बनाया गया है। वहीं इसे लेकर दोनों गुट अपने-अपने बहुमत का दावा कर रहे हैं।
दोनों गुट के अपने-अपने समर्थक सदस्यों को लेकर तीर्थाटन पर चले जाने की चर्चा हो रही है। एक गुट को पड़ोसी देश नेपाल में होने की तथा दूसरे गुट के गोरखपुर में होने की चर्चा हो रही है ।
यह भी पढ़े
दो दिवसीय प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण का समापन
जीकेसी के स्थापना दिवस पर कला-संस्कृति प्रकोष्ठ की संगीतमय संध्या
रविन्द्र कुमार द्वारा निर्देशित हिंदी लव सॉंग “बेक़रारी” 14 फरवरी को रिलीज
जी के सी यूएई ( संयुक्त अरब अमीरात) ने मनाया स्थापना दिवस
सिवान में एनजीओ फोरम का हुआ गठन, सभी मिलकर करेंगे समस्याओं को दूर