यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
उत्तर प्रदेश विधानसभा का सदन निधन पर दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने बाद स्थगित किया गया । अगला सदन हुआ सोमवार को 11:00 बजे से होगा प्रारंभ होगा।
वैसे तोआने वाले शनिवार और रविवार को सदन चलाने के आदेश जारी किए गए हैं ।
दो वर्तमान सदस्यों को दी गई श्रद्धांजलि मानवेंद्र सिंह शाहजहांपुर के वर्तमान विधायक थे और डॉक्टर शिव प्रताप यादव बलरामपुर से थे ।
छह पूर्व सदस्यों को भी दी गई श्रद्धांजलि जिनमें मोबीन अहमद, सतीश चंद्र, जटाशंकर सिंह, मोहम्मद इरशाद खान, जगदीश गांधी और डॉ सुरेश संगल को दी गई श्रद्धांजलि ।
नई दिल्ली। देर से ही सही लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी।
एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी कहा कि सार्वजनिक जीवन में आडवाणी की दशकों लंबी सेवा को पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता द्वारा चिह्नित किया गया है, जिसने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है। कहा कि आड नेवाणी हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं, भारत के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है।
➡लखनऊ- यूपी में 3 IAS अफसरों के ट्रांसफर, पुलकित खरे विशेष सचिव नियोजन बनाए गए, अर्चना गहरवार KGMU की नई रजिस्ट्रार बनीं, दिव्या मित्तल CEO यूपी ग्रामीण सड़क बनाई गईं
➡लखनऊ- इलाहाबाद विवि में छात्र से अभद्र व्यवहार का मामला,घटना के विरोध में आज लखनऊ विवि में होगा प्रदर्शन,12 बजे समाजवादी छात्र सभा द्वारा किया जाएगा प्रदर्शन, इलाहाबाद विवि के प्रॉक्टर का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन.
➡मथुरा- औरंगजेब ने मथुरा में मंदिर तोड़ बनवाई की मस्जिद,आगरा के पुरातत्व विभाग ने अभिलेख से जानकारी दी, साल 1920 के सरकारी, गजट के हवाले से दी जानकारी, केशव देव का मंदिर तोड़कर मस्जिद निर्माण कराया था, कटरा केशवदेव भूमि पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि का उल्लेख, सूचना के अधिकार के तहत अहम जानकारी दी गई है,श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास कोर्ट में देगा जानकारी,सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई में जानकारी दी जाएगी.
➡आगरा – एक्सप्रेसवे पर बुजुर्ग के शव को घंटों रौंदते रहे वाहन, पुलिस ने मुश्किल से इकट्ठे किए शव के अवशेष, किसी वाहन की टक्कर से मौत की आशंका, टोल प्लाजा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची , शव के अवशेष लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना खंदौली यमुना एक्सप्रेसवे का मामला.
➡आगरा- अवैध खनन, वसूली मामले में बड़ी कार्रवाई, दारोगा और मुख्य आरक्षी को निलंबित किया गया, होमगार्ड के खिलाफ भी कमांडेंट को भेजी गई रिपोर्ट, विजयनगर में ड्यूटी के दौरान वसूली करते वीडियो , जांच के बाद डीसीपी सिटी सूरज राय ने की कार्रवाई, ट्रैक्टर को रोकना और कार्रवाई ना करना पड़ा भारी, छत्ता जीवनी मंडी के पीछे विजयनगर का मामला.
➡ललितपुर- प्रधान के छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत,जिला अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित, परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ से की अभद्रता, पुलिस फोर्स ने शव को मोर्चरी में रखवाया ,सदर कोतवाली के नेशनल हाईवे के पास का मामला
➡प्रयागराज- आगरा पुलिस कमिश्नर हाईकोर्ट में तलब किए गए,गैंगस्टर के मामले में आगरा पुलिस कमिश्नर तलब,केस के आईओ ताजगंज थाना इंचार्ज भी तलब, गैंगस्टर मामले में नियमानुसार कार्रवाई नहीं की थी,6 फरवरी को आगरा पुलिस कमिश्नर तलब किए गए
➡पीलीभीत- पत्नी की निर्मम हत्या कर आरोपी पति हुआ फरार, महिला के सिर समेत गले पर चोट के कई निशान,शराब के नशे में घर पहुंचने पर हुआ विवाद , परिजनों ने प्लॉट न देने पर हत्या का आरोप लगाया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली सुनगढ़ी इलाके के कुंवरगढ़ का मामला.
➡बांदा – हिरन का शिकार कर रहा 1 शिकारी गिरफ्तार, दो शिकारी हुए मौके से फरार, पुलिस ने मृत मादा हिरन किया बरामद , आए दिन शिकारी जंगली जानवरों का कर रहे शिकार, तिंदवारी क्षेत्र के गोखरही गांव क्षेत्र का मामला.
➡बहराइच – 3 दिन से लापता युवक का तालाब में मिला शव, युवक की परिजनों ने थाने में दिया था शिकायती पत्र, शिकायती पत्र पर पुलिस ने दर्ज की थी गुमशुदगी, पुलिस ने तालाब से बाहर निकलवाया शव, मोतीपुर थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव का मामला.
➡हापुड़- बदमाशों ने किया युवक का अपहरण,पिस्टल के बल पर किया अपहरण, बदमाशों ने युवक को जंगल में बंधक बनाकर पीटा, खेतो में काम कर रहे लोगों ने युवक को बचाया, मारपीट के दौरान घायल हुआ पीड़ित युवक, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, थाना बाबूगढ़ के गांव छपकोली का मामला.
➡सीतापुर – लोकतंत्र रक्षक सेनानी का निधन, टीनशेड सही करते समय छत से नीचे गिरे थे , इलाज के दौरान हुआ निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार , महोली तहसील के रामनगर गांव का मामला.
➡रायबरेली- तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकराई, कार सवार 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया ,घायलों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, बछरावां के लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाइवे की घटना
➡रायबरेली- विकास प्राधिकरण के अधिकारी कर रहे भ्रष्टाचार, अधिकारियों की मिलीभगत से रात में हुआ निर्माण, बिना नक्शा पास कराए चल रहा निर्माण कार्य, सदर क्षेत्र के बुक मार्केट के पास का मामला.
➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का पौड़ी दौरा आज, पौड़ी की जनता को करोड़ों की सौगात देंगे सीएम, योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे सीएम, CM पुष्कर सिंह धामी सुबह 11 बजे पहुंचेंगे पौड़ी, कण्डोलिया मंदिर में दर्शन करेंगे मुख्यमंत्री धामी, शहीद जसवंत सिंह रावत की मूर्ति का अनावरण करेंगे, रांसी से कण्डोलिया पार्क तक रोड-शो करेंगे सीएम, कण्डोलिया पार्क में अर्बन हाट निरीक्षण भी करेंगे CM.
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक विधानसभा पहुंचे, BJP सभी 80 सीटें जीतने जा रही – ब्रजेश पाठक,विपक्ष के लोग जनता को भ्रमित करते हैं- पाठक , विपक्ष का गठबंधन बनते ही फेल हो गया- पाठक.
➡लखनऊ- यूपी विधानसभा की कार्यवाही शुरू, सदन में बोल रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ, दिवंगत MLA मानवेंद्र सिंह को CM ने श्रद्धांजलि दी, शोक प्रस्ताव के बाद स्थगित होगी सत्र की कार्यवाही, डॉ एसपी यादव को सीएम योगी ने श्रद्धांजलि दी, दिवंगत सदस्यों को CM ने सदन में श्रद्धांजलि दी.
➡लखनऊ- कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा बयान, इंडिया गठबंधन में सब सही चल रहा- आराधना, जल्द सीटों के लिए हम बैठकर फैसला लेंगे- आराधना, कहीं कोई भी दिक्कत नहीं है – आराधना मिश्रा, गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा – आराधना मिश्रा.
➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान, अखिलेश को सपा के बारे में सोचना चाहिए – राजभर, अखिलेश सीएम से सांसद हुए फिर विधायक – राजभर, सिर्फ अपनी जाति के लोगों को आगे बढ़ाया – राजभर, बीजेपी सभी को आगे बढ़ाने का काम कर रही- राजभर
➡लखनऊ- सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान, ओवैसी अच्छे कैंडिडेट के बारे में बताएं – शिवपाल, ‘हम राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करके टिकट दिलवा देंगे’, मुस्लिम कैंडिडेट को लेकर बोले शिवपाल सिंह यादव
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, CM योगी ने लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी,भारत रत्न मिलने पर CM योगी ने बधाई दी , ‘उनके सार्वजनिक जीवन में दशकों की सेवा को सम्मान’, वह हम सभी के लिए अद्वितीय प्रेरणा के स्रोत – सीएम.
➡शामली – भैरव मंदिर पर किरायेदारों का हंगामा, मंदिर कमेटी के विरुद्ध धरने पर बैठे किरायेदार,मंदिर के स्वामियों पर अभद्रता करने का आरोप , मंदिर कमेटी दुकानों को खाली कराने का बना रही दबाव, छले कई वर्षों से किराये पर ले रखी हैं दुकानें, आदर्शमंडी के माजरा रोड स्थित मंदिर का मामला.
➡बदायूं – संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला जज का शव, सरकारी आवास में शव मिलने से मचा हड़कंप, बदायूं न्यायालय में तैनात थीं जज ज्योत्सना रॉय, मौके पर पहुंचे एसएसपी और थाना पुलिस , सदर कोतवाली क्षेत्र के जज कॉलोनी का मामला.
➡दिल्ली- पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बयान, लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान- नकवी, मैंने आडवाणी जी के साथ काम किया – नकवी, उन्हें भारत रत्न सम्मान मिला,मैं बहुत खुश हूं- नकवी
➡दिल्ली- लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न सम्मान,8 नवंबर 1927 को कराची में हुआ था जन्म ,BJP के संस्थापक सदस्यों में रहे लालकृष्ण आडवाणी ,अटल सरकार में उप प्रधानमंत्री रहे लालकृष्ण , डवाणी, 1973 से 1977 तक भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष रहे, साल 1980 से 1986 तक भाजपा के महासचिव रहे,4 बार BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे लालकृष्ण आडवाणी ,राम मंदिर आंदोलन में आडवाणी की बड़ी भूमिका रही,सोमनाथ से अयोध्या के लिए राम रथ यात्रा निकाली थी ,हालांकि आडवाणी को बीच में ही अरेस्ट कर लिया गया था ,आडवाणी 4 बार राज्यसभा, 5 बार लोकसभा के सदस्य रहे , गृहमंत्री और सूचना प्रसारण मंत्री जैसे पदों पर रहे आडवाणी.
➡दिल्ली- लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, भारत के विकास में आडवाणी का योगदान- पीएम, मैंने लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी- पीएम मोदी.
➡मुंबई- मौत की खबर के बीच पूनम पांडेय का बयान, मैं जिंदा हूं – पूनम पांडेय, ‘सर्वाइकल कैंसर की जागरुकता के लिए उठाया कदम’, लाखों लोगों की मौत सर्वाइकल कैंसर से होती है- पूनम, मुझे सर्वाइकल कैंसर की बीमारी नहीं – पूनम पांडेय, ‘मेरा पोस्ट सर्वाइकल कैंसर की जागरुकता के लिए था’
➡मुंबई- पब्लिसिटी स्टंट का घटिया स्टंट बेनकाब, जिंदा है पूनम पांडे, मरने का नाटक किया, पूनम पांडे ने अपनी मौत की झूठी जानकारी दी, पूनम पांडे को कोई बीमारी भी नहीं थी, लेकिन पूनम पांडे ने दुनिया से झूठ बोला, सोशल मीडिया स्टार पूनम पांडे की घटिया हरकत, सर्वाइकल कैंसर को लेकर घिनौना काम किया, सर्वाइकल कैंसर से लोगों में डर फैलाया