सिवान में एनजीओ फोरम का हुआ गठन, सभी मिलकर करेंगे समस्याओं को दूर
पीरामल फाउंडेशन ने जिले में संचालित सभी एनजीओ के साथ की बैठक:
समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन से भी लेंगे सहयोग:
श्रीनारद मीडिया, सिवान, (बिहार):
सीवान जिले की सभी एजीओ हर समस्याओं को मिलजुल कर दूर करेंगे। जिसको लेकर शनिवार को पीरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में जिला मुख्यालय में एनजीओ फोरम का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति यह निर्णय लिया गया कि जिले में संचालित सभी एनजीओ मिलकर हर समुदाय के बीच जाएंगे और उनकी समस्याओं को अच्छी तरह समझेगे। जिसके बाद उन समस्याओं को सरकार और जिला प्रशासन की मदद से दूर करने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस बैठक में पिरामल फाऊंडेशन से सैयद अकरम, हरिशंकर, कुंदन, राजेश, आनंद, मिथिलेश और सिवान जिला के अन्तर्गत स्वयंसेवी संस्था से उर्मिला कुमारी, मधुसूदन पंडित, अनमोल कुमार, अनिल कुमार, सुधीर कुमार पाठक, अमृता रॉय, सोनू कुमार, धीरज कुमार और अन्य लोग उपस्थित रहे।
जिले के विकास को लेकर कई मुद्दों पर हुई चर्चा: कुंदन कुमार
पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि कुंदन कुमार ने बताया कि बैठक में जिले के विकास को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि बैठक में इस मुद्दे पर भी बातें हुई कि जिले में उपस्थित सभी एनजीओ एक दूसरे को कैसे सहयोग करेंगे। बैठक में इस बात की भी चर्चा हुई कि भविष्य में अगर किसी एनजीओ के पास कोई प्रोजेक्ट मिलने की संभावना बनती है या फिर सरकार की ओर से कोई काम मिलता है तो सभी एनजीओ चाहे वह पीरामल फाउंडेशन ही क्यों न हो, सभी मिलकर सहयोग करेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि हर महीने इसकी एक बैठक होगी। यह बैठक किसी न किसी एनजीओ के कार्यालय में ही होगी। इस बैठक के बाद सभी एनजीओ का एक संयुक्त व्हाट्स एप ग्रुप बना दिया गया है। इसी ग्रुप के माध्यम से सभी एनजीओ मिलकर एक दूसरे का सहयोग करेंगे।
यह भी पढ़े
भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित
मऊ निवासी महिला जज का सरकारी आवास में फंदे से लटकता मिला शव, जांच जारी
अचानक तापमान में बढ़ोतरी से गेहूं की फसल को हो सकता है नुकसान, अपनाएं ये पांच खास उपाय
लड़कियों को छेड़ने वाले बेटे की पिता ने कर दी हत्या
बिहार में स्कूल जा रही लड़की से छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट कर जमीन में जिंदा दफनाया
अचानक तापमान में बढ़ोतरी से गेहूं की फसल को हो सकता है नुकसान, अपनाएं ये पांच खास उपाय