जी के सी यूएई ( संयुक्त अरब अमीरात) ने मनाया स्थापना दिवस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ़्रेन्स ( ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ़्रेन्स ) का स्थापना दिवस होने से इस महान वैश्विक संगठन ने विश्व भर में बहुत देशों में बड़े धूमधाम से इसको मनाया है। भारत के प्रायः बहुसंख्यक प्रान्तों में , नेपाल, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल लगायत के कयी देशों में फैले कायस्थों ने इसके मूल सिद्धान्त हेतु प्रतिज्ञ निष्ठ हो एकीकृत हो रहे हैं और इनकी आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक, राजनैतिक अधिकार तथा संरक्षण हेतु एक छाता संगठन के रूप में समाज के उपेक्षित, असहाय तथा गरीब समाज हित हेतु भी ये संगठन नेक कार्य के प्रति समर्पित हो अग्रसर है। इसी क्रम में विभिन्न अवसरों पर ये महान विद्वानो से निर्देशित एवं संचालित संगठन के वैश्विक अध्यक्ष भारतीय नागरिक श्री राजीव रंजन जी हैं, जिनका जन्म दिन पे ही इस संगठन की स्थापना हुई थी।
स्थापना दिवस पे संयुक्त अरब अमीरात में इस संगठन के वैश्विक सहप्रभारी ( सम्पूर्ण ओवर्सीज़ कोऑर्डिनेशन कमिटी ) , अध्यक्ष – जी के सी- संयुक्त अरब अमीरात, वरिष्ठ सह अध्यक्ष – जी के सी नेपाल, सदस्य- जी के सी कोर कमिटी, सदस्य जी के सी -ग्लोबल इंजीनीयर मितेश कुमार कर्ण, जो नेपाली नागरिक हैं, उनकी , इंजीनीयर गौतम कुमार- जी के सी ग्लोबल सचिव, वरिष्ठ सदस्य- जी के सी -संयुक्त अरब अमीरात, अमलेश मल्लिक-सदस्य -संयुक्त अरब अमीरात लगायत के उपस्थिति में दुबई के अल सीफ स्थित कैलाश पर्वत में बड़े ही धूमधाम से मनाया है तथा हरेक जीकेसी परिवार में दीपोत्सव करके हम सम्पूर्ण कायस्थ एक होने का जो संकल्प लिया है, उसे निखारा है।
इंजीनियर मितेश कर्ण ने जी के सी का दृढ़ संकल्प, उद्देश्य लगायत के तथा आगे का रोडमैप पे सशक्त हो अग्रसर होने की ज़रूरत पे विचार रखा। इंजीनियर गौतम कुमार ने कुछ ही महीने पूर्व GKC -Ghaff Seed plantation पे किया कार्य तथा सरकारी प्रमाणपत्र भी दिखाए और अपना अग्रगामी योजनाओं पर चर्चा किया तथा अमलेश मल्लिक ने बहुसंख्यक लोगों को उपस्थित कर और वृहत योजनाओं पे जोड़ दिया।
यह भी पढ़े
सिवान में एनजीओ फोरम का हुआ गठन, सभी मिलकर करेंगे समस्याओं को दूर
सिवान में एनजीओ फोरम का हुआ गठन, सभी मिलकर करेंगे समस्याओं को दूर