बड़हरिया उपप्रमुख नहीं बचा सकीं अपनी कुर्सी, अविश्वास प्रस्ताव पारित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सबसे बड़े बड़हरिया प्रखंड के उपप्रमुख के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर शनिवार को विशेष बैठक का आयोजन पर्यवेक्षक वरीय उपसमाहर्ता वृषभानु कुमारी चंद्रा की देखरेख में और बीडीओ प्रणव कुमार गिरि और बीपीआरओ सूरज कुमार की अध्यक्षतामें आयोजित की गई।
कुल 39 पंचायत समिति सदस्यों में से 24 बीडीसी सदस्य बैठक में उपस्थित हुए। बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने चर्चा शुरू की। इस दौरान पंचायत समिति सदस्यों की सहमति के बाद वोटिंग का कार्य शुरू किया। गुप्त मतदान के बाद वोटों की गणना हुई। इसमें उप प्रमुख रामकली देवी के खिलाफ आये अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 22 वोट पड़े।
जबकि उनके अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में मात्र एक वोट पड़ा। एक वोट रद्द कर दिया गया। इस प्रकार उपप्रमुख रामकली देवी अपनी कुर्सी बचाने में सफल नहीं रहीं।
वहीं 31 जनवरी को प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया था और प्रमुख की कुर्सी आसानी से बच गयी थी। इस मौके पर विधि व्यवस्था को लेकर राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद, थानाध्यक्ष रीतेश कुमार वर्मा, बीसीओ जुबैर अहमद आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बिहार के रास्ते बंगाल जा रहा था कंटेनर, यूपी पुलिस ने रोका तो चलने लगीं गोलियां, पढ़े फिर क्या हुआ
सड़क पर सरस्वती पूजा के नाम पर जबरन चंदा लिया, तो जाना होगा जेल
अपराध की योजना बना रहा अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, घटना को अंजाम देने पटना से पहुंचा था समस्तीपुर
पटना पुलिस ने हथियार के साथ 9 अपराधियों को किया गिरफ्तार, चोरी की घटना में था शामिल
गौ माता भारतीय धर्म-संस्कृति की आत्मा, इनकी रक्षा से ही राष्ट्र रक्षा
रथ यात्रा रोकने से देश में कैसे खिलता गया कमल?
क्या नीतीश कुमार दोल्हा-पाती खेल रहे है?