रघुनाथपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही का हुआ उजागर
बंगरा गांव से पच्चीस दिन पहले हुई पांच मवेशियों की चोरी में से एक मवेशी को मवेशी पालक द्वारा यूपी से बरामद करने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों पर किया केस
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर पुलिस द्वारा की गई एक बड़ी लापरवाही उजागर हो रही है.आज से पच्चीस दिन पहले यानी 9 जनवरी की आधी रात को थानाक्षेत्र के बंगरा गांव निवासी रामभजन पाल की पांच मवेशी (कीमत करीब 4 लाख) चोरी हो गई थी जिसकी मौखिक शिकायत घटना के समय एवं लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को पीड़ित ने 10 जनवरी को दी थी बावजूद पुलिस ने केस दर्ज करना उचित नहीं समझा।
पीड़ित पशुपालक पुलिस के भरोसे न बैठकर खुद से खोजबीन जारी रखा.अंततः 2 फरवरी की रात को उत्तरप्रदेश के सहतवार थानाक्षेत्र के किसी गांव से पांच मवेशियों में से एक भैंस को पहचान और पकड़ लिया लेकिन स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज नहीं होने के कारण यूपी पुलिस अग्रसर कारवाई नहीं कर पाई।
खबर लिखे जाने तक रघुनाथपुर पुलिस ने कांड संख्या 25/24 अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कर ली है और 5 फरवरी को इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर यूपी के सहतवार थाना जाकर पीड़ित द्वारा पकड़ी गई भैंस को बरामद कर लाई जाएगी।
इस संदर्भ में पक्ष लेने के लिए बीते दिन योगदान किए थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से संपर्क नही हो पाया।
यह भी पढ़े
सीवान बीईओ ने प्रभार न देने पर नगर शिक्षक का वेतन किया अवरूद्ध
रेवाड़ी के पत्रकारों को मिला नववर्ष का तोहफा, मिली दस-दस लाख की इंश्योरेंस पॉलिसी
स्वतंत्रता सेनानी रघुवीर सिंह की पत्नी की पूण्यतिथि पांच फरवरी को