भगवानपुर हाट की खबरें : प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के भाग्य का सोमवार को होगा फैसला
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सोमवार को होगी विशेष बैठक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के भाग्य का सोमवार को फैसला होगा। प्रमुख हरेन्द्र पासवान व उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के खिलाफ दाखिल अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सोमवार को विशेष बैठक आयोजित की गई है। इसे लेकर कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. कुंदन ने सभी बीडीसी सदस्यों को पत्र निर्गत कर सूचित किया है। बीडीओ ने बताया कि सभी बीडीसी सदस्यों को इस विशेष बैठक में उपस्थित रहने के लिए पत्र निर्गत कर सूचना दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में पंचायत समिति सदस्य यह फैसला करेंगे कि वे प्रमुख व उपप्रमुख के प्रति विश्वास प्रकट करते हैं अथवा नहीं। वहीं दोनों पक्ष अपने-अपने बहुमत का दावा कर रहे हैं। विदित हो कि 20 जनवरी को पूर्व प्रमुख रामजी चौधरी के नेतृत्व में विक्षुब्ध गुट के 19 पंचायत समिति के सदस्यों ने तथा 24 जनवरी को उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के खिलाफ 13 सदस्यों ने कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. कुंदन को अविश्वास प्रस्ताव की प्रतिलिपि सौंपी थी। इसपर चर्चा के लिए बुलाई गई इस विशेष बैठक को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रखंड मुख्यालय में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है । इस प्रखंड में बीडीसी के 28 सदस्य है ।
भाजपा के बैठक में गांव चलो अभियान को सफल बनाने पर चर्चा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
महराजगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 112 के सभी मंडल की संयुक्त बैठक रविवार को बादरजमीन गांव में आयोजित की गई । बैठक में भाजपा द्वारा गांव चलो अभियान के सफल आयोजन पर रणनीति तय की गई ।
इस अवसर पर बैठक के शामिल अभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का निर्देश है कि सभी गांवों के लिए संयोजक एवं प्रवासी का चयन करना है ।
जो गांवों में प्रवास कर घर घर संपर्क कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गांवों के विकास तथा गरीबी रेखा से ऊपर लाने के लिए चलाई जा रही योजना , शिक्षा के क्षेत्र में की गई कार्य , अस्पताल , बिजली , पानी की सुविधा मुहैया कराने से लोगों को अवगत करेगें । उन्होंने कहा कि संयोजक ईवा प्रवासी घर घर जाकर केंद्र की मोदी सरकार के लिए सहयोग एवं समर्थन का भी अपील करेंगे । इस अवसर पर सुजीत कुमार पांडेय , गिरीश देव सिंह , नीरज कुमार सिंह , शेषनाथ सिंह , अमरजीत सिंह , प्रेमनाथ गिरी , पप्पू सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित थे ।
महिला के आवेदन पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के पिपरहियां निवासी कृष्णा तिवारी की पत्नी शकुंतला देवी के आवेदन पर उनके पुत्र देव कुमार तिवारी को मारपीट कर जख्मी करने के आरोप में गांव के ही भिखारी सिंह के विरुद्ध शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
यह भी पढ़े
मोर्टन मेल्डल ने पश्चिमी देशों को दी भारत से सीखने की नसीहत,क्यों?
रघुनाथपुर : राजपुर मोड़ पर शराब लादे Bolero ने खड़ी बाईक और एक युवक को कुचला
मोर्टन मेल्डल ने पश्चिमी देशों को दी भारत से सीखने की नसीहत,क्यों?
फिजी के उपप्रधानमंत्री बिमान प्रसाद करेंगे रामलला के दर्शन!
मशरक सीएससी में परिवार नियोजन के तहत 15महिलाओं का हुआ बंध्याकरण
पंचायती राज विभाग में कार्यरत लेखापाल सह आई टी साहयकों ने सांसद का सौंपा ज्ञापन