मौनी अमावस्या पर भगवान विष्णु की पूजा से खुलते है धन के द्वार : पण्डित भूधर गौतम
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र (हरियाणा):
पितरों को प्रसन्न करने के लिए मौनी अमावस्या का शुभ संयोग, मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न।
पिहोवा धनीरामपुरा : उत्तरभारत के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य श्री संगमेश्वर ज्योतिष कार्यालय धनीरामपुरा के संचालक पण्डित भूधर गौतम ने बताया की हिंदू धर्म में अमावस्या का विशेष धार्मिक महत्व होता है, माना जाता है कि अमावस्या के दिन दान-स्नान करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और घर-परिवार पर अपनी दृष्टि बनाए रखते हैं, घर से पितृदोष हटाने के लिए भी अमावस्या के दिन पूजा की जा सकती है। इस दिन पूजा-अर्चना करने से और दान-स्नान करने से घर में खुशहाली आती है, माघ माह में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या और माघ अमावस्या भी कहते हैं ।
इस अमानवस्या पर भगवान शिव और भगवान विष्णु का पूजन करना बेहद शुभ होता है, भगवान विष्णु प्रसन्न होते है और मां लक्ष्मी धन के द्वार खोल देती है, मौनी अमावस्या के दिन मान्यतानुसार ऋषि मनु का जन्म हुआ था, माना जाता है कि इसदिन मौन रहकर ईश्वर की आराधना करना बेहद शुभ होता है।
अगर आप अपने पितरों का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो मौनी अमावस्या का दिन सबसे उत्तम रहेगा। इस दिन दान, पिंडदान, तर्पण करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद देतें है। अमावस्या तिथि। पंचांग के अनुसार इस साल 9 फरवरी, शुक्रवार सुबह 8 बजकर 2 मिनट से मौनी अमावस्या की तिथि शुरू हो रही है जो अगले दिन 10 फरवरी, शनिवार सुबह 4 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगी। इसके चलते 9 फरवरी के दिन ही मौनी अमावस्या मनाई जाएगी।
मौनी अमावस्या के दिन जरूर करें ये काम।
मौनी अमावस्या के दिन पितरों का श्राद्ध करने से उनका आशीर्वाद मिलता है।
इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान जरूर करना चाहिए।
पितृ तर्पण करने के लिए नदी या घर में स्नान करके सूर्य को अर्घ्य देकर पितरों का तर्पण करना चाहिए।
इसके बाद किसी गरीब या ब्राह्मण को भोजन कराना चाहिए।
मौनी अमावस्या के दिन जरूरतमंदों को दान करना चाहिए।
मौनी अमावस्या के दिन नहीं करें ये काम।
मौनी अमावस्या के दिन तामसिक चीजों से दूर रहें।
मौनी अमावस्या के दिन नकारात्मक विचारों को अपने मन में न लाएं।
अमावस्या के दिन घर पर आए किसी भी जरूरतमंद को खाली हाथ न लौटाएं।
मौनी अमावस्या के दिन मौन रहना चाहिए।
इस दिन किसी को भी अपशब्द न कहें और बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करें।
पण्डित भूधर गौतम जी हर जातक की जन्मकुंडली को बहुत बारीकी से देखकर समस्या का निवारण करते है।
यह भी पढ़े
मोर्टन मेल्डल ने पश्चिमी देशों को दी भारत से सीखने की नसीहत,क्यों?
रघुनाथपुर : राजपुर मोड़ पर शराब लादे Bolero ने खड़ी बाईक और एक युवक को कुचला
मोर्टन मेल्डल ने पश्चिमी देशों को दी भारत से सीखने की नसीहत,क्यों?
फिजी के उपप्रधानमंत्री बिमान प्रसाद करेंगे रामलला के दर्शन!
मशरक सीएससी में परिवार नियोजन के तहत 15महिलाओं का हुआ बंध्याकरण
पंचायती राज विभाग में कार्यरत लेखापाल सह आई टी साहयकों ने सांसद का सौंपा ज्ञापन