बिहार कांग्रेस के 16 विधायकों को भेजा गया हैदराबाद, क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निमंत्रण पर दिल्ली गये बिहार के कांग्रेसी विधायकों को पार्टी ने हैदराबाद भेज दिया है. बताया जाता है कि दिल्ली की बैठक में शामिल हुए कांग्रेस के सारे विधायकों को हैदराबाद भेजा जा रहा है. कांग्रेस को अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है. लिहाजा उन्हें हैदराबाद में कैद रखने का फैसला लिया गया है. बिहार के कांग्रेसी विधायकों को उसी रिसोर्ट में रखा जायेगा, जहां झारखंड के विधायकों को रखा गया था.
प्रदेश अध्यक्ष ने की पुष्टि
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए इसकी पुष्टि की है. अखिलेश सिंह ने कहा है कि हमारे 16 विधायक हैदराबाद पहुंच रहे हैं. पार्टी के बाकी तीन विधायक भी जल्द ही हैदराबाद पहुंचेंगे. बिहार में कांग्रेस के 19 विधायक हैं, लेकिन फिलहाल 16 को ही हैदराबाद के रिसोर्ट में भेजा गया है. ये सभी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली गये थे.
बधाई देने आये हैं
बिहार के कांग्रेस विधायकों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह तेलंगाना के शमशाबाद एयरपोर्ट पहुंचे. हैदराबाद पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह कहा कि नई सरकार बनी है, हम सभी यहां के मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे हैं, मुख्यमंत्री से मिलेंगे और उन्हें बधाई देंगे. शमशाबाद एयरपोर्ट पर मदन मोहन झा सहित कांग्रेस के 16 विधायक मौजूद रहे. सभी विधायकों का एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया.
पहले दिल्ली बुलाया गया फिर हैदराबाद भेजा
बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली गये विधायकों को लेकर शनिवार को ही तय किया गया था कि कांग्रेस के विधायकों को 11 फरवरी तक बिहार से बाहर रखा जाये. रविवार को फैसला लिया गया कि उन्हें कांग्रेस शासित राज्य आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद भेजा जाये. कांग्रेस को हैदराबाद ही सबसे सुरक्षित जगह नजर आ रहा है. इससे पहले झारखंड के महागठबंधन विधायकों को भी हैदराबाद में ही रखा गया था.
तीन विधायक नदारद
बिहार में कांग्रेस के सारे विधायकों को शनिवार को ही दिल्ली बुला लिया गया था. वहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सारे विधायकों के साथ बैठक करनी थी, लेकिन इस बैठक में कांग्रेस के दो विधायक नहीं पहुंचे. आज तीन विधायक हैदराबाद नहीं गये हैं. उनमें सिद्धार्थ, आबिदुर रहमान और विजय शंकर दूबे शामिल हैं. सिद्धार्थ और आबिदुर रहमान स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए शनिवार को मल्लिकार्जुन खरगे की बैठक में भी मौजूद नहीं थे. वहीं, विजय शंकर दूबे शनिवार की बैठक के बाद वापस बिहार लौट आये थे. इन तीनों विधायकों को भी हैदराबाद पहुंचने को कहा गया है.
बिहार के 16 कांग्रेस विधायक रविवार की शाम में हैदराबाद पहुंचे हैं. कल से सभी विधायक दिल्ली में थे. सोमवार को तीन और कांग्रेस विधायक हैदराबाद जाएंगे. वहीं, इस पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि नई सरकार बनी है, हम सभी विधायक उन्हें बधाई देने के लिए यहां हैं. हम सीएम से मिलेंगे और उन्हें बधाई देंगे. बता दें कि कांग्रेस ने 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पहले किसी भी ‘खरीद-फरोख्त’ के प्रयास से बचने के लिए अपने विधायकों को हैदराबाद स्थानांतरित करने का फैसला किया है.
कांग्रेस में लोग डरे हुए हैं- विजय कुमार सिन्हा
इस पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि हम सभी विधायक लोग हैदराबाद घूमने आए हैं. वहीं, नई दिल्ली में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस में लोग डरे हुए हैं. उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है. वे विधायकों का अपमान करते हैं. कांग्रेस को इस सोच से मुक्त होना चाहिए कि विधायक एक बंधुआ मजदूर है. विधायक जनता का फैसला लाते हैं और उन्हें अपना निर्णय स्वयं लेने में सक्षम होना चाहिए.
दिल्ली में हैं बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष
उधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने रविवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बिहार बीजेपी के प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात कर बिहार के राजनीतिक हालात, एनडीए गठबंधन सरकार,आगामी लोकसभा और राज्यसभा चुनाव सहित संगठनात्मक विषयों से जुड़े अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए गठबंधन की सरकार बनने के बाद राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की यह पहली दिल्ली यात्रा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दोनों उपमुख्यमंत्रियों की मुलाकात को बिहार की राजनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. इस मुलाकात को लेकर कई कयास भी लगाए जा रहे हैं.
- यह भी पढ़े……………….
- बिहार में बारिश और ठनके का अलर्ट जारी,क्यों?
- कैंसर नियंत्रण की दिशा में उठाने होंगे बड़े कदम,क्यों?
- जीकेसी सेवा-मानवाधिकार प्रकोष्ठ ने अदालतगंज में किया कंबल का वितरण