भगवानपुर हाट प्रमुख उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज
28 में 24 सदस्यों का समर्थन हासिल कर प्रमुख उप प्रमुख कुर्सी पर रह गए काबिज
प्रमुख को मिला 24 जबकि उप प्रमुख को 23 मत ।
एक मत हुआ रद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान एवं उप प्रमुख तुम किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सोमवार को आयोजित विशेष बैठक में विरोधी खेमा सदन में नही पहुंचा । प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान एवं उप प्रमुख श्याम किशोर सिंह के नेतृत्व में 24 सदस्य सदन में पहुंचे । सदन की कार्यवाही पंचायत समिति भाग संख्या 20 के सदस्य राम केवल महतो के अध्यक्षता में शुरू की गई ।
प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर धारा 144 लागू किया गया है । मनरेगा परिसर में अनाधिकृत लोगो के प्रवेश वर्जित है । थानाध्यक्ष रीतेश कुमार मंडल , एस आई शैलेश कुमार सिंह , बीर बहादुर सिंह , दंडाधिकारी एसडीपीओ किरण बाला दिवाकर , सांख्यिकी पदाधिकारी मनोज कुमार प्रसाद , बीसीओ अमित कुमार एवं राकेश कुमार दलबल के साथ तैनात थे । कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति सह बीडीओ डॉ कुंदन एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नितेश कुमार के उपस्थिति में सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की गई ।
कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि विशेष बैठक में 24 सदस्य शामिल हुए तथा चर्चा में भाग लिए । बैलेट पेपर से मतदान कराया गया । जिसमे सभी 24 मत प्रमुख हरेंद्र पासवान एवं उप प्रमुख श्याम किशोर सिंह के पक्ष 23 मत पाया गया । एक मत रद पाए गए ।विपक्षी सदस्य सदन में उपस्थित भी नही हुए ।
बैठक में बीडीसी सदस्य हरेंद्र पासवान , श्याम किशोर सिंह , इंदु देवी , रुखसाना खातून , उषा देवी , सतेंद्र प्रसाद , राम केवल महतो , श्रुति कुमारी , बसंत मांझी , उमेश सिंह आदि उपस्थित थे । अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने पर समर्थकों ने रंग गुलाल उड़ाकर होली मनाया । प्रमुख एवं उप प्रमुख ने कहा सत्य की जीत हुई है ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : बिजली चोरी से जलाने पर प्राथमिकी दर्ज
प्रखंड मुख्यालय पर नियोजित शिक्षको ने विशिष्ट शिक्षक नियमावली की प्रति जला किया विरोध
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं सीफार के सहयोग से मीडिया कार्यशाला आयोजित