कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : प्रो. सोमनाथ सचदेवा 

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : प्रो. सोमनाथ सचदेवा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, चंडीगढ़ (बिहार):

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप 2023-24 का हुआ आगाज।

कुरुक्षेत्र, 6 फरवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में सोमवार को अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय शूटिंग पुरुष और महिला चैंपियनशिप 2023-24 का आगाज हुआ जिसमें देश भर की 75 टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए 366 खिलाड़ियों प्रतिभागिता कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रतियोगिता का विधिवत् उद्घाटन बतौर मुख्यातिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा व विशिष्ट अतिथि डॉ. बलजीत सिंह सेखों, संयुक्त सचिव, युवा मामले एवं खेल, भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली ने किया।

इस अवसर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है तथा खेलों के क्षेत्र में केयू का हमेशा दबदबा रहा है। हाल ही में केयू ने सुप्रसिद्ध माका ट्रॉफी में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार तीसरा स्थान प्राप्त किया है तथा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 में छठा स्थान हासिल करना विश्वविद्यालय के लिए बड़े गर्व का विषय है।

कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ द्वारा शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों से उत्कृष्ट खेल प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि 60 शूटिंग नियमों के आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में विभिन्न विश्वविद्यालयों के उभरते हुए निशानेबाजों द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाने का यह बेहतरीन अवसर मिला है। यह चैंपियनशिप 60 शॉट नियम के तहत आयोजित की जा रही है, जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों के उभरते निशानेबाजों की प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा।

डॉ. बलजीत सिंह सेखों, संयुक्त सचिव, युवा मामले एवं खेल, भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली ने अपने संबोधन में केयू में प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए नैक द्वारा ए-प्लस-प्लस ग्रेड दिए जाने पर भी बधाई दी। इस टूर्नामेंट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ. बलजीत सिंह सेखों ने घोषणा करते हुए कहा कि 12 टीमें और 16 व्यक्तिगत खिलाड़ी असम में होने वाले प्रतिष्ठित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के लिए क्वालीफाई करेंगे। विश्वविद्यालय परिसर में शूटिंग के लिए उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर कार्यवाहक खेल निदेशक डॉ. राजेश सोबती ने मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथि सहित देशभर के सभी आए गणमान्य व्यक्तियों, तकनीकी अधिकारियों, प्रशिक्षकों, प्रबंधकों और खिलाड़ियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शुचिस्मिता, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रोफेसर ब्रजेश साहनी, कोच राजेश राजौंद सहित तकनीकी अधिकारीगण, प्रशिक्षक, प्रबंधक एवं प्रतिभागी खिलाड़ी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  आर्मी क जवान से रूपये से भरा झोला झपटा, पुलिस जांच में जुटी

बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक 

चाचा-भतीजा’ गैंग के 6 चोर गिरफ्तार, दर्जनों फ्लैटों में कर चुके हैं चोरी

राजकीय रेल पुलिस मुजफ्फरपुर द्वारा विगत दिवस कृत कार्रवाई

हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!