पीएम ने आडवाणी जी को भारत रत्न देकर अथक संघर्षों को सम्मानित किया-गृह मंत्री अमित शाह

पीएम ने आडवाणी जी को भारत रत्न देकर अथक संघर्षों को सम्मानित किया-गृह मंत्री अमित शाह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। शाह ने आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आडवाणी ने देश की सांस्कृतिक विरासत, राजनीति और प्रगति में अमूल्य योगदान दिया है।

बता दें कि तीन फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की थी। गृह मंत्री ने एलके आडवाणी से मुलाकात की जानकारी अपने एक्स पर शेयर की है।

आडवाणी के किये गए कार्य हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत

शाह ने कहा, “आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने की घोषणा के पश्चात आज उनसे भेंट कर शुभकामनाएं दीं। आडवाणी जी ने देश की सांस्कृतिक विरासत, राजनीति और प्रगति में अमूल्य योगदान दिया है। उनके किये गए कार्य हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें भारत रत्न दिए जाने को अपने लिए बहुत ही भावुक क्षण बताते हुए एक्स पर अपने एक अन्य पोस्ट में कहा था कि “सार्वजनिक जीवन में आडवाणी जी की दशकों लंबी सेवा को पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता द्वारा चिह्नित किया गया है, जिसने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है. उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अद्वितीय प्रयास किए हैं. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है. मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अनगिनत अवसर मिले.”

Leave a Reply

error: Content is protected !!