बच्चों को प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करें शिक्षक-बीइओ

बच्चों को प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करें शिक्षक-बीइओ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के जिला के बड़हरिया प्रखंड के सभी स्कूलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। प्रतिदिन बीआरपी या टोलासेवक या तालीमी मरकज के कर्मियों द्वारा विद्यालयों किया जा रहा है। वहीं बड़हरिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजीव कुमार पांडेय द्वारा भी विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर विद्यालयीय व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने में लगे हैं।

उन्होंने सोमवार को मध्य विद्यालय कन्या बड़हरिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़हरिया मकतब,उमवि मकतब सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेतहली, प्राथमिक विद्यालय धनाव आदि का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कई स्कूलों की कक्षाओं में जाकर बच्चों को पढ़ाया, बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ाया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों से विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति में सुधार लाने सहित अन्य निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को प्रतिदिन गृहकार्य दिया जाय, दूसरे दिन उस टॉस्क को अवश्य देखें। इतना ही नहीं, बच्चों को प्रोत्साहित करते उनकी कॉपी गुड,वेरी गुड, सुंदर या बहुत खूब अवश्य लिखें।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों से कहा कि जो बच्चे विद्यालय नहीं आते हैं उसके घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित करें। विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षकों को बच्चों तथा अभिभावकों से संपर्क रखना जरूरी है। विद्यालय उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों तथा प्रधानाध्यापक से कहा कि साफ-सफाई और समय से कक्षा का संचालन करना शिक्षकों की जिम्मेवारी है। वहीं उन्होंने मंगलवार को मध्य विद्यालय महमूदपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उसरी आदि का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने मध्य विद्यालय महमूदपुर में आठवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाया। साथ ही, उन्होंने बच्चों को शिक्षकों से निर्भीक होकर सवाल पूछने का आह्वान किया।कहा कि मन में कोई उलझन या उत्सुकता हो तो शिक्षक से जरुर पूछें।उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को सवाल पूछने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश मांझी,बृझन मांझी, रुपेश कुमार द्विवेदी, रामकिश़ोर साह सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।

यह भी पढ़े

 सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे में चार युवक गिरफ्तार

बाल मजदूरी कराने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

प्राकृतिक खेती खेत एवं किसान के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक दो दिवसीय प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण समापन

Leave a Reply

error: Content is protected !!