बड़हरिया की ग्रामीण बैंक शाखा में हुआ गोल्ड लोन योजना का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीवान जिला की बड़हरिया बैंक शाखा में गोल्ड लोन योजना का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रबंधक डीके झा ने किया। इस मौके मुख्य अतिथि आरएम डीके झा, एआरएम हिमांशु लकड़ा, ब्रांच मैनेजर सोनम त्रिवेदी, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर रुचिका सिन्हा, सीसीपीसी हेड अंकज सिंह, अधिकारी बसंत द्विवेदी आदि ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर गोल्ड लोन योजना का उद्घाटन किया गया।
विदित हो कि गोल्ड लोन एक तरह का सिक्योर्ड लोन होता है जिसे आप किसी भी बैंक या सेंट्रल इंस्टीट्यूशन से, अपने सोने को गिरवी ले सकते हैं। आम तौर पर आपके सोने की वैल्यू का 75 (पचहत्तर) प्रतिशत, लोन राशि के शेयर होते हैं। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक डीके झा ने कहा कि पहले विपत्ति की स्थिति में मां या बहन का गहना बिक जाता था, लेकिन आज इस गोल्ड लोन योजना के आ जाने से गहना बेचने की बजाय उसे बैंक में बंधक रखकर ऋण की सुविधा लेकर अपनी जरूरतों को पुरा किया जा सकता है।
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक गृह ऋण की सुविधा भी सबसे न्यूनत ब्याज दर पर उपलब्ध करा रहा है। बैंक कृषि ऋण के साथ- साथ रीटेल ऋण के सभी उत्पादों को सहज दर पर ग्राहकों को मुहैया करा रहा है। इस अवसर पर विजय कुमार गुप्ता, राजन कुमार, आलोक कुमार पर्वत, राजेश कुमार, सुशील कुमार, सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे में चार युवक गिरफ्तार
बाल मजदूरी कराने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
प्राकृतिक खेती खेत एवं किसान के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक दो दिवसीय प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण समापन