पटना में युवक का मर्डर; बाइक से ससुराल जा रहा था युवक, अपराधियों ने चेहरे पर मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क/
पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के चिपुरा फ्लाई मिल के नजदीक मंगलवार की देर रात अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक युवक की पहचान राजीव रंजन (25) के रूप में हुई है, जो पटना के दीघा का निवासी बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाल में जुट गई है।बाइक से दीघा से अपने ससुराल गौरीचक जा रहे थे बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात राजीव रंजन अपनी बाइक से दीघा से अपने ससुराल गौरीचक जा रहे थे। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने राजीव रंजन पर गोली चला दी। गोली राजीव रंजन के चेहरे पर लगी और वह वहीं गिर पड़े। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से मोटरसाइकिल से फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे युवक को मृत घोषित कर दिया। लोगों ने इसकी सूचना गौरीचक थाने को दी। घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस सूचना मिलते ही गौरीचक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के पास से मिले कागजात के आधार पर मृतक की पहचान दीघा निवासी राजीव रंजन के रूप में की गई है।
पुलिस ने घटना की सूचना राजीव रंजन के परिजनों को दी। पुलिस घटना के कारणो का पता लगाने में जुट गई है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल कायम है। गौरीचक थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि राजीव रंजन अपने ससुराल लहलरपुर आया था। इसी क्रम में उसकी हत्या किए जाने की सूचना मिली है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि घटना के कारणों पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
लोक परीक्षा प्रणाली में अनुचित साधनों को रोकना है,कैसे?
विश्व व्यापार संगठन में सुधार के क्या उपाय हैं?
वोट की चोट से 2025 के चुनाव में दलबदलुओं को खदेड़ भगायेंगे बिहारी : संजय ठाकुर