ट्रेन से शराब लेकर उतरे पांच तस्कर, सामने खड़ी दिखी पुलिस तो गुम हो गई सिट्टीपिट्टी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के समस्तीपुर में दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर बुधवार को अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से चार बैग में भारी मात्र में विदेशी शराब लेकर उतरे पांच तस्कर को दलसिंहसराय रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।दलसिंहसराय ओपी के आरपीएफ प्रभारी रामसूरत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर शराब उतरने वाला है। पुलिस के जवान पहले से ही स्टेशन पर तैनात थे।
जब बैग लेकर ट्रेन से उतरा तो पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली। इसमें 750 एमएल का कुल 74 बोतल विदेशी शराब था। इसकी क़ीमत लगभग 50 हजार लगाई जा रही है।गिरफ्तार तस्करों की पहचान जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के रूपौली खुर्द वार्ड एक निवासी अविनाश कुमार, अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता निवासी दीपक ऊर्फ बिट्टू कुमार, बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीरनगर
निवासी मनिक चंद्र दास, भोजा साहपुर निवासी सोनू पासवान,दीपक कुमार के रूप में हुई।सभी ट्रेन से माध्यम से शराब की तस्करी कर गांव में होम डिलेवरी का काम करता था। मौके पर बछवाड़ा आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी प्रदीप कुमार यादव, सीआइबी,आरपीएफ गढहारा के अरविंद कुमार आदि थे।
यह भी पढ़ें
बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! मछली कारोबारी को गोली मारकर हत्या, जमीन से जुड़ा है मामला
घर के तहखाने में बनाया गोदाम, शराब की करता था तस्करी… मोतिहारी का फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार
दिप्तेश की 99 रन की शानदार पारी 1 रन से शतक से चूके