किसानों को मिला खेती का मूल औजार कहा सरकार का सराहनीय कदम
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के रघुनाथपुर में ई किसान भवन में गुरूवार को कृषि विभाग द्वारा एकदिवसीय कैंप का आयोजन कर किसानों के बीच छोटे यंत्रों का वितरण किया गया। इस दौरान सरपंच रत्नेश्वर सिंह मुखिया प्रतिनिधि रवि प्रकाश तिवारी ने संयुक्त रूप से किसानों के बीच उपादान सौंपते हुए इसके उपयोग तथा सरकार की योजनाओं के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने की बात कही।
कैंप के माध्यम से 60 किसानों के बीच मैन्युअल कृषि यंत्र का वितरण किया गया। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया सरकार द्वारा बड़े यंत्रों के साथ छोटे-छोटे जो हर रोज काम में आती हैं उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। ताकि गांव में रहने वाले छोटे से छोटे किसानों को भी इन यंत्रों की कमी ना रहे।
किसान सलाहकार नवीन पांडे ने कैंप में किसानों को जागरुक करते हुए कहा सरकार द्वारा यह किट जिसमें हसिया ,खुरपी, कुदाल, कोनो वीडर तथा मक्का का बाल छुड़ाने वाला यंत्र शामिल है 80% अनुदान के साथ मात्र ₹200 में उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए किसानों को पहले ऑनलाइन करना पड़ता है ।तत्पश्चात विभाग द्वारा उन्हें खरीदारी पत्र जारी किया जाता है।
किसानों द्वारा पहली बार ऐसे यंत्रों को पाकर काफी खुशी जाहिर की गई। तथा इस कार्य को एक सराहनीय कदम करार दिया। इस दौरान पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार कृषि समन्वयक राजेश कुमार परमानंद चौरसिया पवन कुमार मुन्ना कुमार सुनील कुमार राज किशोर ठाकुर सहित सभी किसान सलाहकार मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सुहागरात के बाद अचानक गायब हुआ दूल्हा, दूल्हन से बोला- बाजार जा रहा हूं
कलयुगी पुत्र ने दोस्तों के साथ पिता की कर दी हत्या, आरोपित पुत्र गिरफ्तार
ट्रेन से शराब लेकर उतरे पांच तस्कर, सामने खड़ी दिखी पुलिस तो गुम हो गई सिट्टीपिट्टी