Breaking

बैंक से रुपए निकासी कर लौट रहे सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपए की लूट

बैंक से रुपए निकासी कर लौट रहे सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपए की लूट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

 

सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर एसएच-104 मुख्य सड़क पर देवरिया-पचभिण्डा पेट्रोल पंप के समीप बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित सीएसपी संचालक भटगाई गांव निवासी अजय कुमार सिंह बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद उक्त सीएसपी संचालक अजय कुमार सिंह तरैया एसबीआई मेन ब्रांच से रुपए निकासी कर पचरौड़ बाजार स्थित सीएसपी केंद्र पर लौट रहे थे।

इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने देवरिया-पचभिंडा पेट्रोल पंप के समीप ओवरटेकर सीएसपी संचालक का बाइक घेर लिए और हथियार का भय दिखाकर रुपए से भरा बैग व सीएसपी संचालक का मोबाइल व बाइक का चाबी छीनकर तरैया की तरफ फरार हो गए।

पीड़ित सीएसपी संचालक अजय कुमार सिंह ने बताया कि वह एसबीआई बैंक तरैया से रुपए निकासी कर अपने सीएसपी केंद्र पर लौट रहे थे इसी बीच अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें घेर लिया और रुपये वाला बैग छीनकर फरार हो गए। पीड़ित संचालक ने बताया कि वह अपने जैकेट के पॉकेट में एक लाख रुपये तथा बैग में डेढ़ लाख रुपए रखे हुए थे।

अपराधी बैग लेकर फरार हो गए। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर दलबल के साथ पहुचे तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह घटना की जांच में जुट गए हैं। बताते चले कि इसके पूर्व भी उक्त सीएसपी संचालक अजय सिंह के साथ दो बार लूट की घटना हो चुकी हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  सरस्वती पूजा को लेकर  शांति समिति की हुई बैठक

Bihar के इन 11 IPS अफसरों की बढ़ेगी मुश्‍किलें, पूरे साल इन पर रखी जाएगी निगरानी; इस वजह से उठाया गया बड़ा कदम

 बिहार: जिस संतरी पर महिला दारोगा ने डंडे और चाकू से हमला किया, उसने क्या बताया?

Leave a Reply

error: Content is protected !!