समाजसेवी जगदीशपुरी की माता के श्राद्धकर्म में आयोजित शोकसभा में जुटे दिग्गज
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश पुरी के माता के आकस्मिक निधन के बाद आज उनका श्राद्ध कर्म उनके मैरवा प्रखंड के पैतृक गांव सिरसिया में बृहस्पतिवार को आयोजित किया गया। श्राद्ध कर्म के अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक जिला पार्षद, मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधियों समेत ईस्ट मित्र, परिजनों ने उनके माता पन्ना देवी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए दिवंगत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।
पुष्पांजलि के बाद अतिथियों ने जगदीश पुरी के माता के संबंध में बताया कि दिवंगत श्रीमती पन्ना देवी एक धर्मपरायण महिला होने के साथ-साथ गरीब एवं असहाय के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहती थी ,जिसका परिणाम है कि आज उनके पुत्र जगदीश पुरी की ख्याति पूरे जिले में फैली हुई है ,और वह भी अपने माता के पद चिन्हों पर चलते हुए गरीब और कमजोर लोगों का सहयोग करते हैं।
इस अवसर पर विधायक करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ,सिवान लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी हिना साहब ,भाजपा नेता धनंजय सिंह, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष लीलावती गिरी ,जदयू के वरिष्ठ नेता विकास कुमार सिंह उर्फ जीसू सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कुमार पांडे पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनुराधा गुप्ता ,कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर पिंकू सिंह, समाजसेवी वीरेंद्र तिवारी, देवी शरण मिश्रा
,दयाशंकर पांडे ,पूर्व कार्यपालक अभियंता दिवाकर तिवारी ,गोरख पांडेय ,चंद्रशेखर राय, शालिग्राम राय ,जगदीश राय, प्रतिभा गिरी, सतेंद्र राय ,विजय तिवारी, प्रशांत तिवारी ,पूर्व प्रमुख कृष्णा पांडे, नौतन प्रमुख राजेश पांडे, प्रमुख त्रिभुवन तिवारी आदि लोगों ने बताया कि माता पन्ना देवी अपनी कर्तव्य निष्ठ, ईमानदार और अपनी व्यवहार कुशलता के लिए सदैव याद कि जाएंगी ।
यह भी पढ़े
बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सुदृढ़ नींव तैयार करने हेतु संगोष्ठी आयोजित
45 वी जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल में बिहार टीम में शामिल सारण की पांच बेटियों को मिला रजत पदक
सिसवन की खबरें – चैनपुर ओपी पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य विभाग और सीफार के सहयोग से मीडिया आयोजित
रघुनाथपुर को फाइलेरिया मुक्त करने को लेकर फ्लैग मार्च