शिव प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ के समापन पर पुरोहित व पत्रकार सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के पड़रौना में नवनिर्मित शिवमंदिर में शिव प्राणप्रतिष्ठा को लेकर आयोजित एक कुंडीय महायज्ञ शुक्रवार को भगवान शंकर जी की लिंग स्थापना और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हो गया। समापन के दिन भर भारी संख्या श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर भगवान शंकर,मां पार्वती, पुत्र गणेश जी की आराधना कर क्षेत्र व परिवार की सुख समृद्धि की कामना की गयी। यज्ञाचार्य पं नवलकिशोर मिश्र और उनके सहयोगी राजन उपाध्याय सहित पंडितों ने भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा कराया तथा यज्ञवेदी में हवन कराया।
यज्ञाचार्य मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया गया है। यज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव, जय शिवशंकर आदि के गगन भेदी जयकारा से पड़रौना और आसपास के क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इसके पूर्व शुक्रवार की रात में वृंदावन से पधारीं सुप्रसिद्ध कथावाचिका अर्चना मणि पराशर के प्रवचन में महिला-पुरूषों ने भाग लेकर सीता स्वयंवर कथा प्रसंग का रसपान किया।
समिति ने यज्ञ आयोजक त्यागी बाबा, यज्ञाचार्य नवलकिशोर मिश्र सहित अन्य पुरोहितों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।साथ ही, कथावाचिका अर्चना मणि पराशर, विशिष्ट कथा श्रोताओं और पत्रकारों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।समापन समारोह का संचालन किशोर श्रीवास्तव ने किया। मौके पर यज्ञ समिति के संरक्षक त्यागी बाबा, प्रदीप सिंह,रवींद्र यादव,अशोक सिंह,दीना चौहान, रवींद्र सिंह, दीना चौहान,अरुण यादव, विद्या सिंह, तारकेश्वर शर्मा, सुदामा साह,उमेश साह,गौरीशंकर चौधरी, दीपक साह,आलोक कुमार, सुनील चौधरी सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
PM मोदी ने जाट लैंड, दक्षिण भारत, किसान और OBC को भारत रत्न से सम्मानित कर एक साथ साधे कई निशाने?
बीएमजीएफ की टीम ने दरियापुर सीएचसी जाकर आईडीए से संबंधित तैयारियों का लिया जायजा
सिधवलिया की खबरें : सड़क दुर्घटना में घायल वृद्व की इलाज के दौरान मौत