बिहार के इस पुलिस वाले ने ऐसा किया काम  कि बढ़ गया वर्दी का मान, बाात SP तक पहुंची 

बिहार के इस पुलिस वाले ने ऐसा किया काम  कि बढ़ गया वर्दी का मान, बाात SP तक पहुंची

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पुलिस का नाम सुनते ही हमारे सामने एक अलग ही छवि दिखती है. पर भागलपुर में पुलिस वाले का यह कारनामा आपका दिल जीत लेगा. उनके प्रति आपकी सोच बदल जाएगी. भागलपुर के पीरपैंती थाने में तैनात एएसआई पुरषोत्तम झा ने दिल जीतने वाला काम किया है. दरअसल, एएसआई पुरषोत्तम झा एक घायल आदमी को अपनी गाड़ी से सही समय पर अस्पताल पहुंचाया. वह उस समय ड्यूटी पर तैनात थे. घायल व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी.

जानिए क्या है पूरा मामलाघटना को लेकर बताया जा रहा है कि पीरपैंती थाना में पदस्थापित एएसआई पुरषोत्तम झा को ब्लॉक परिसर के समीप सड़क पर घायल अवस्था में एक व्यक्ति तड़पते हुए मिला, जो अज्ञात वाहन की टक्कर से बुरी तरह घायल हो गया था. ड्यूटी में तैनात एएसआई पुरषोत्तम ने बिना देरी करते हुए घायल को उठाकर अपनी गाड़ी से रेफरल अस्पताल लाया और प्राथमिक उपचार करवाया.

फिर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने उसे जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया.हालांकि घायल युवक की स्थिति बोल पाने की नहीं थी, लेकिन किसी तरह उसने अपना घर मानिकपुर बताया फिर मुखिया प्रतिनिधि से संपर्क कर उनके परिजन को सूचना दी गई. रेफरल अस्पताल में उस वक्त मरीज को एंबुलेंस तक पहुंचाने वाला कोई नहीं था, तो पुरुषोत्तम झा ने स्थिति को देखते हुए खुद घायल को गोद में उठा लिया और पैदल चलते हुए बाहर एंबुलेंस तक पहुंचाया.SP ने भी की तारीफपुलिस जवान पुरुषोत्तम झा ने न तो अपनी वर्दी के गंदा होने की चिंता की और न ही इस परिस्थिति में किसी और पर जिम्मेदारी सौंपी, बल्कि खुद ही घायल की जान बचाने में अपनी भूमिका निभाते नजर आए. जो वाकई में काबिले तारीफ है.

इसको लेकर एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मुझे भी जानकारी मिली, वाकई ये नेक कार्य है, कि किसी की जान बचाने के लिए आगे बढ़ा है. ऐसे पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा.

यह भी पढ़े

बिहार: ऐसी पुलिस हो तो क्या कहने… मशहूर सर्जन से 20 लाख मांगी रंगदारी, त्‍वरित कार्रवाई कर किया गिरफ्तार   

नये आर्थिक तकनीकी विकास के लिए बढ़ते कदम से क्या तात्पर्य है?

जेएनयू छात्र संघ चुनाव को लेकर हुई बैठक में जमकर हुआ बवाल,क्यों?

फ्लोर टेस्ट से पहले भाजपा विधायकों की बोधगया में कार्यशाला होगी,क्यों?

चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न

Leave a Reply

error: Content is protected !!