छपरा सांसद नेआयुष्मान गोल्डन कार्ड का वितरण का लगवाया कैंप
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
छपरा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड का वितरण का लगवाया कैंप परसा प्रखंड के चन्दपुरा पंचायत में कुआँरी आजम मे 45 गोल्डन कार्ड गरीबों के बीच में वितरणकिया गया किया गया । सांसद रूडी ने सेवा वाहन बनवाये है जो कम्प्यूटर, स्केनर, प्रिंटर, लैपटॉप एवं अन्य उपकरण सेयुक्त है और प्रतिदिन सारण संसदीय क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पहुंच कर गरीबो का निःशुल्क गोल्डेन कार्ड बनवा रहे हैं,और वितरण के कर रहे हैं साथ मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे लोगो जनकारी दिया जारहा है और जनता को जागरूक किया जारहा है ।
आज कार्ड वितरण के कार्यक्रम में भजपा के क्षत्रिय प्रभारी अनिल सिंह ने कहा की यह नरेंद्र मोदी जी का सरकार गांव एवं गरीबों के प्रति समर्पित हैं।राजीवप्रताप रूडी जी नरेंद्र मोदी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैंसारण में सभी योजनाओं का लाभ गरीबो को दिलाने का काम कर रहे हैं।
अनिल सिंह ने कहा की सारण में विकास का लम्बा लकीर राजीवप्रताप रूडी जी खिंचे हुए हैं,अब हम सभी का कर्तव्य बनता है की उस विकास रूपी लकीर को और लम्बा रूडी जी से करवाना है जिसके लिए सारण से सांसद रूडी जी को ही बनाना है ।इस मौके पर महेश सिंह जीतेन्द्र सिंह बिस्तरक दिलीप सिंह , एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे
यह भी पढ़े
पटना में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या; कार से घर लौट रहे थे, अपराधियों ने घेर कर चार गोली मारी
प्रेमिका को लेकर दोस्तों में हुआ विवाद, दो दोस्तों ने एक की ईट पत्थर और चाकू से गोदकर की हत्या
जेडीयू के पूर्व MLC के परिवार से ठगी, 3 ठग गिरफ्तार और एक गहने लेकर फरार
बिहार के इस पुलिस वाले ने ऐसा किया काम कि बढ़ गया वर्दी का मान, बाात SP तक पहुंची