भेल्दी के रायपुर में अवैध हथियार का साथ दो अपराधी हुए गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्दी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रायपुरा राइस मिल के समीप संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवकों को शक के आधार पर पकड़ कर जांच किया तो उनके पास दो देसी कट्टा बरामद हुआ।
पकड़े गए बदमाश डेरनी थाना क्षेत्र के पट्टी शीतल निवासी अशोक सिंह का पुत्र सोनू सिंह व भेल्दी थाने के नारायणपुर गांव निवासी अवधेश सिंह का पुत्र निहांत सिंह उर्फ निशांत बताया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर
गौरव मंगला ने बताया कि भेल्दी थाने की पुलिस रायपुर बाईपास के समीप राइस मिल के समीप घूमते दो युवकों को शक के आधार पर पकड़ कर जांच किया तो उनके पास से अवैध देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ बरामद हुआ।
पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार सोनू सिंह पर डेरनी थाने में पूर्व से कई धाराओं में पांच मामले दर्ज है। पुलिस दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
सरस्वती पूजा में नहीं बजेंगे DJ, शांति समिति की बैठक में हुआ निर्णय
भाजपा 4,847 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर पार्टी बनी,कैसे?
पंजाब की सभी 13 सीटों और चंडीगढ़ में भी अपना उम्मीदवार उतारेगी AAP
PM मोदी ने 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र को किया संबोधित
सृजनात्मक राष्ट्रीयता के संवाहक थे रामविलास बाबू: डॉक्टर ललितेश्वर कुमार