सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे में पांच व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर उत्पाद थाना की पुलिस ने महम्मदपुर, सिधवलिया तथा बैकुंठपुर थाना के विभिन्न गांवों मे छापेमारी कर शराब के नशे मे पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि महम्मदपुर थाने के अमरपुरा गांव के गोधन कुमार,टेकनवास गांव के रोहित कुमार पांडेय, सिधवलिया थाने के बरहीमा गांव के टुनटुन महतो, बैकुंठपुर थाने के रेवतिथ के सोनालाल कुमार तथा सिवान जिले के बशंतपुर थाने के शेरिया गांव के विकास कुमार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय मे भेज दिया गया l
खबर प्रकाशन के बाद दर्ज हुई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के खजुरिया गांव के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल जितेंद्र यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृत अधेड़ लोहिजरा गांव के जीतेन्द्र यादव थे। मृत अधेड़ की पत्नी ने कलावती देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी के लिखित आवेदन पर तत्काल मामला दर्ज किया गया है। बता दे की 30 जनवरी को बरौली जाने के दौरान ट्रिपल रोड एक अन्य बाइक की चपेट में आने से जितेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के लिए उन्हें दिल्ली भेजा गया जहां मौत हो गई।
सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर थाना परिसर वा सिधवालिय थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यालय डीएसपी पुजा कुमारी ने की उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा सौहार्द एवं शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा साक्षात विद्या की देवी है।
विद्या और ज्ञान जिसके पास होगी वह पर्व त्यौहार में कतई हुड़दंग नहीं करेगा। इसलिए इस पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में ही संपन्न किया जाए। समाज के बुद्धिजीवी और बड़े बुजुर्ग लोगों से अपील की गई। साथी क्षेत्र में जिन जगहों पर पुजा पंडाल निर्माण कर प्रतिमा स्थापित की जाती हैl उसकी सूची अभिलंब थाना को उपलब्ध कराने की अपील की।
साथही कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार डीजे बजाने पर कार्यवाही तय है। इस दौरान थाना अध्यक्ष हरेराम कुमार अमित कुमार पिंटू यादव मोहन कुमार निराला उमेश नेता पूर्व मुखिया मुबारक मियां विनय प्रसाद कुशवाहा सहित समाज के बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे।
सड़क दुर्घटना में वृद्ध व्यक्ति की हो गई मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थानाक्षेत्र के खोरमपुर में सड़क दुर्घटना में एक 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई lशनिवार की शाम महम्मदपुर थानाक्षेत्र के खोरमपुर चौक के पास एन एच 27 पर सड़क दुर्घटना में एक 70 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया जिसे एक व्यक्ति महम्मदपुर के एक निजी अस्पताल में ले आया और छोड़कर चला गया l चिकित्सको ने व्यक्ति को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी l अस्पताल संचालक द्वारा इसकी सूचना महम्मदपुर पुलिस को दी गई l घटना की खबर पाकर महम्मदपुर पुलिस ने शव की कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया है l समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाई है l
यह भी पढ़े
बिहार में 20 प्रतिशत तक सस्ता होगा इंधन,कैसे?
भेल्दी के रायपुर में अवैध हथियार का साथ दो अपराधी हुए गिरफ्तार
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का दवा खाकर और खिलाकर हुई शुरुआत
सरस्वती पूजा में नहीं बजेंगे DJ, शांति समिति की बैठक में हुआ निर्णय