सिसवन की खबरें : जनता दरबार में भूमि विवाद का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत चैनपुर ओपी परिसर में शनिवार को भूमि विवाद का निपटारा किया गया। इस संबंध में सिसवन अंचल के सी आई अनुज कुमार राय द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आपसी सहमति बनाते हुए जमीन से जुड़े एक मामले का निपटारा किया गया।मौके पर चैनपुर ओपी प्रभारी भी मौजूद रहे।
अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस ने एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.ओपी प्रभारी श्रवण पाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चैनपुर पासी टोला (खलका बजार )निवासी सुरेंद्र राम के पुत्र प्रेम राम को 180 एमएल का चार पीस एट पीएम ब्रांड के अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तारी के उपरांत आरोपी के विरुद्ध मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में रविवार को जेल भेजा दीया गया.
जनता दरबार में जमीनी विवाद का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवाद का निपटारा किया गया।
हसनपुरा में फाइलेरिया उन्मूलन का 18 दिवसीय अभियान प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा में फाइलेरिया के खात्मे के लिए शनिवार से 18 दिवसीय अभियान प्रारंभ हो गया। एमओआईसी डॉ. अभय कुमार के द्वारा नगर पंचायत के हसनपुरा स्थित माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अभियान का शुभारंभ किया। इसी के साथ 12 ग्राम पंचायत व नगर पंचायत के लिए स्वास्थ्य विभाग की 19 टीमों के जरिये बूथ और घर-घर जाकर खिलाने रवाना हो गईं।
वही एमओआईसी श्री कुमार ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 27 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की कुल 12 टीम घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाएगी। इसके लिए 7 पर्यवेक्षक भी शामिल है। इस दवा को वर्ष में सिर्फ एक बार और तीन साल तक लगातार खाना है।
उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक गम्भीर और लाइलाज बीमारी है, जो मच्छर काटने से होती है। इसके लक्षण आने में 05 से 15 वर्ष लग जाते हैं। बताया कि यह दवा एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोग से पीड़ित को छोड़कर हर किसी को खानी है। यह दवा खाली पेट नहीं खाना है। दवा खाने के बाद किसी-किसी को जी मिचलाना, चक्कर अथवा उल्टी, सिर दर्द, खुजली की शिकायत हो सकती है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़े
रिटायर्ड अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब की बैठक में बुजुर्गों के अधिकार व सम्मान पर हुई चर्चा
क्या इस सरकार का कोई धर्म है-ओवैसी
विश्वविद्यालय अपने कोर्स में शामिल करें वोकेशनल, स्किलिंग और ट्रेनिंग कोर्सेज