रघुनाथपुर : 5 किलोमीटर पीछा कर चोरी की बाईक संग एक अपराधकर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार बदमाश के निशानदेही पर नरहन गांव से एक संदिग्ध बाईक को पुलिस ने किया बरामद
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर पुलिस को बाईक चोर गिरोह तक पहुंचने का रास्ता मिल गया है.बीती रात को चोरी की घटना को अंजाम देकर दो बाईक पर चार अपराधकर्मियों को नेवारी मोड़ से स्थानीय पुलिस की गश्ती दल ने करीब 5 किलोमीटर तक पीछा करते करते मुरारपट्टी गांव के समीप जब एक अपराधकर्मी बाईक छोड़ भागने लगा तब पुलिस जवानों ने पीछा कर धर दबोचा.पुलिस ने UP60AF/3676 नंबर की बाईक को कब्जे में ले लिया।
गिरफ्तार बदमाश के निशानदेही पर नरहन गांव से बिना नंबर की एक और बाईक बरामद की गई है।इस मामले में गिरफ्तार नरहन निवासी समीर अंसारी को रविवार की सुबह जेल भेज दिया गया। समीर के अन्य तीन साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
बेतिया : पुलिस ने 48 घंटे के अंदर रंगदारी के मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया
सीवान के सत्यम होटल में हुआ Luminous/RR signature फैन & लाईट का डीलर मीट
बेतिया : पुलिस ने 48 घंटे के अंदर रंगदारी के मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश