दवा खाने के बाद उल्टी या चक्कर आना समस्या नहीं, बल्कि फाइलेरिया परजीवी के मरने का है शुभ संकेत
– खाली पेट दवा का सेवन नहीं करने का दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश:
– दवा सेवन के बाद उल्टी, चक्कर या सर दर्द की शिकायत हो तो घबराए नहीं: जिलाधिकारी
– हर हाल में दवा सेवन ख़ुद के साथ साथ अपने परिजनों को भी कराना होगा: डॉ एमआर रंजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
राज्य के 24 जिलों सहित सिवान जिले में शनिवार यानी 10 फरवरी से एमडीए राउंड की शुरुआत की गयी है। एमडीए के पहले दिन राज्य के कई जिलों से दवा सेवन के बाद बच्चों में उल्टी एवं दस्त की शिकायत आयी है। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय एवं प्रखंड स्तरीय टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को जरूरी दवा एवं प्रबंधन किया गया है। हालांकि किसी बच्चों में अधिक गंभीरता नहीं आयी है। जिस कारण सभी बच्चे अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। फाईलेरिया रोधी दवाएं गुणवत्ता एवं प्रभाव स्तर पर पूर्णता सुरक्षित है। जिन बच्चों में दवा सेवन के बाद उल्टी, चक्कर एवं सर दर्द जैसी शिकायत आयी है, उनके क्षेत्र में फाइलेरिया परजीवी का संक्रमण होने की पुष्टि होती है।
– दवा सेवन के बाद उल्टी, चक्कर या सर दर्द की शिकायत हो तो घबराए नहीं: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इसे आसान शब्दों में समझा जाए तो दवा सेवन के बाद अगर किसी तरह की शारीरिक शिकायत होती है तो यह स्पष्ट होता है कि शरीर में पहले से फाइलेरिया के परजीवी मौजूद थे। क्योंकि दवा सेवन से परजीवी मरते हैं, जिस कारण उल्टी, चक्कर या सर दर्द जैसे छोटी- मोटी शिकायत हो सकती है। अगर इसे दूसरे रूप में समझें तो यह एक शुभ संकेत है कि दवा फाइलेरिया परजीवी को मारने में असरदार साबित हो रही है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमेशा याद रखना होगा कि दवा का सेवन कभी भी खाली पेट नहीं करें। खाली पेट दवा सेवन करने से भी दवा का कुछ प्रतिकूल असर पड़ता है।
– हर हाल में दवा सेवन ख़ुद के साथ साथ अपने परिजनों को भी कराना होगा: डॉ एमआर रंजन
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मणिराज रंजन ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में 02 वर्ष से 05 वर्ष के बच्चों को डीईसी तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली, 06 वर्ष से 15 वर्ष तक के लोगों को डीईसी की दो तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी। लोगों द्वारा अल्बेंडाजोल का सेवन आशा की उपस्थिति में चबाकर किया जाना है। फाइलेरिया के परजीवी शरीर में मौजूद हों और दवा का सेवन नहीं किया गया तो फाइलेरिया से संक्रमित होने की संभावना बनी रहेगी। यह परजीवी 5 से 10 साल के बाद भी आपको फाइलेरिया से ग्रसित कर सकते हैं। इसलिए हमें हर हाल में दवा सेवन ख़ुद करना होगा और अपने परिजनों को भी कराना होगा। आपका दवा सेवन करना ही फाइलेरिया को आपके परिवार, समाज, राज्य एवं देश से दूर कर सकता है।
यह भी पढ़े
हमारी पार्टी भी दूसरों को दे दी, हमारा चुनाव चिह्न भी छीना – शरद पवार
बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है,कोई खेला नहीं होगा,क्यों?
17वीं लोकसभा का आखिरी सत्र समाप्त!
गोस्वामी समाज के उत्थान हेतु चिंतन शिविर का आयोजन
रघुनाथपुर : 5 किलोमीटर पीछा कर चोरी की बाईक संग एक अपराधकर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार