बिहार से धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह होंगे राज्यसभा के उम्मीदवार!
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार विधानसभा कोटे से राज्यसभा की छह सीटें भरी जाएंगी. यानी विधायकों के वोट से 6 राज्यसभा सांसद चुने जाएंगे. जिसमें बीजेपी ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने डॉ धर्मशीला गुप्ता और डॉ भीम सिंह को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का कार्यकाल खत्म होने पर उनकी जगह पर भाजपा ने नया उम्मीदवार घोषित किया है. इस बार भी सुशील कुमार मोदी का वापस से राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा थी. लेकिन उनका पत्ता साफ हो गया है. बीजेपी ने बिहार के अलावा छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.
कौन हैं धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह
डॉ धर्मशीला गुप्ता वर्तमान में बिहार भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष जबकि डॉ भीम सिंह बिहार भाजपा के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. डॉ धर्मशीला मूल रूप से दरभंगा जिले से आती हैं और बिहार भाजपा में प्रदेश मंत्री की भूमिका भी निभा चुकी हैं. वहीं, गया जिले से आने वाले डॉ भीम सिंह ने छात्र नेता से राजनीतिक कैरियर की शुरुआत करते हुए बिहार सरकार में कई मंत्री पद को भी सुशोभित किया.
सुशील कुमार मोदी का कार्यकाल हो रहा समाप्त
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का कार्यकाल खत्म होने पर उनकी जगह पर भाजपा ने नए उम्मीदवार घोषित किए हैं. इसके साथ ही संख्या बल के हिसाब से पार्टी को एक सीट का फायदा हो रहा है. राज्यसभा सांसद के तौर पर सुशील कुमार मोदी का कार्यकाल मात्र तीन साल व डेढ़ महीने का रहेगा. रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई सीट से उनको राज्यसभा भेजा गया था. उन्होंने 12 दिसंबर 2020 को राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली थी.
इन छह सदस्यों का कार्यकाल हो रहा समाप्त
राज्यसभा के छह मौजूदा सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. उनमें राजद के दो, जेडीयू के दो, बीजेपी के एक औऱ कांग्रेस के एक सांसद हैं. राजद सांसद मनोज झा और अशफाक करीम का कार्यकाल 2024 में समाप्त हो रहा है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है. जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और अनिल हेगड़े का कार्यकाल 2024 में समाप्त हो रहा है. इसके साथ ही बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का कार्यकाल भी इसी साल समाप्त हो रहा है.
आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी और आरपीएन सिंह को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, हरियाणा बीजेपी के पूर्व प्रमुख सुभाष बराला को हरियाणा से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया.
बीजेपी उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट
बिहार
डॉ धर्मशीला गुप्ता
डॉ भीम सिंह
छत्तीसगढ़
राजा देवेंद्र प्रताप सिंह
हरियाणा
सुभाष बराला
कर्नाटक
नारायण कृष्णासा भांडगे
उत्तर प्रदेश
आर पी एन सिंह
डॉ सुधांशु त्रिवेदी
चौधरी तेजवीर सिंह
साधना सिंह
अमरपाल मौर्य
संगीता बलवंत
नवीन जैन
उत्तराखंड
महेंद्र भट्ट
पश्चिम बंगाल
सामिक भट्टाचार्य
इधर राज्यसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष, पार्टी नेता सुष्मिता देव और दो अन्य लोगों के नामों की आज यानी रविवार को घोषणा की है. टीएमसी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, मोहम्मद नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. टीएमसी ने यह भी कहा कि कहा कि हम अपने उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे हर भारतीय के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव काम करते रहेंगे.