अवैध बालू खनन को लेकर गठित स्पेशल टीम ने सोन नदी में किया रेड , हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क पटना (बिहार):
अवैध बालू खनन एवं कारोबार को लेकर ब्रॉडसन कंपनी के निदेशकों पर एफ़आइआर किया गया है । ईओयू ( आर्थिक अपराध इकाई ) ने अपने हाथों में जांच ले लिया है जिससे कई सफ़ेदपोशों के होश उड़ गये है और काली कमाई को छुपाने के लिए छटपटा रहे है । इसी क्रम में रविवार को खनन विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश पर गठित स्पेशल टीम ने पटना ज़िला के सोन नदी में रेड किया ।
अचानक पड़े रेड से बालू कारोबारियों में अफ़रातफ़री मच गयी और खनन का कार्य बंद कर नौ दो ग्यारह हो गये । खनन विभाग के स्पेशल रेड की मॉनिटरिंग खनन मुख्यालय के निदेशक एवं सचिव कर रहे थे और पल – पल की रिपोर्ट ले रहे थे । सुबह क़रीब 10 बजे शुरू हुई रेड देर शाम तक चली ।
विशेष सुत्रों की मानें तो पटना ज़िला स्थित सोन नदी हो रहे खनन में भारी अनियमितता के साथ अवैध बालू खनन के प्रमाण मिले है । वहीं बंदोबस्तधारियों द्वारा सीआ के निर्देशिका के पालन में उल्लंघन के सबूत मिले है । सोन नदी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन एवं सोन नदी के क्षतिग्रस्त करने को लेकर जल संसाधन विभाग ने एक विस्तृत रिपोर्ट ज़िला खनन कार्यालय पटना को दिया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है ।
इसके बाद ज़िलाधिकारी पटना ने सोन बाढ़ सुरक्षा प्रमंडल खगौल के कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में एक टीम गठित किया है जो बीते 1 एवं 2 फ़रवरी को सोन नदी का निरीक्षण किया है जिसमें रिवर ऐज की कटाई एवं मूल धारा प्रभावित कर नदी के अंदर बांध बनाने के शिकायत को सही पाया गया है । पटना ज़िले में बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन की सुनवाई एनजीटी कोलकाता बेंच करेंगी ।
भोजपुर ज़िले में भी विशेष टीम रेड कर रही है , तीन दिन पूर्व भोजपुर ज़िला खनन कार्यालय की टीम ने 17 बालू घाटों का निरीक्षण कर क़रीब 1 करोड़ 10 लाख रूपये का फ़ाइन संबंधित बंदोबस्तधारियों को किया है एवं सीआ के निर्देशिका के अनुकूल खनन करने का निर्देश सभी बंदोबस्तधारियों को दिया है ।
यह भी पढ़े
निशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन
कायस्थों के सामाजिक,आर्थिक एवं राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए जीकेसी संकल्पित -राजीव रंजन प्रसाद
एक आत्मिक और मानसिक संघर्ष की कहानी है “मरणोपरांत”
श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में गुप्त नवरात्र के दूसरे दिन हुई मां तारा देवी की पूजा
अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड मेला में कुरुक्षेत्र के कलाकारों ने दिखाए अभिनय कौशल