भेल्दी में दो ज्वेलरी दुकानों से नगदी समेत लाखों की हुई चोरी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर/भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्दी थाने के डेरनी रोड स्थित दो ज्वेलरी दुकानों से चोरों ने 50 हजार रूपए नगदी समेत लाखों रूपए के जेवर की चोरी कर ली।
भेल्दी थाने में दिए गए आवेदन में भेल्दी गांव के छोटू कुमार गुप्ता ने कहा है कि डेरनी रोड स्थित अपनी दुकान को बंद कर रात्रि के करीब 7 बजे अपने घर चले गए।सुबह करीब 10 बजे अपने दुकान को खोला तो देखा कि बैग में रखे सोने का 9 जोड़ा टॉप्स,नथुनी और चांदी के पायल,चेन,पाजेब समेत 50 हजार रूपए गायब है।वहीं दूसरी घटना डेरनी रोड के ही एस के ज्वेलर्स में घटित हुई।
थाने में दिए गए आवेदन में भेल्दी के दुकानदार सुनील कुमार गुप्ता ने कहा है कि वे डेरनी रोड स्थित अपने आभूषण व वर्तन दुकान को रविवार को बंद कर अपने घर चले गए।सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपने दुकान को खोला तो देखा कि सोने का लॉकेट,अंगूठी,नथुनी आदि गायब है।भेल्दी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पुलिस ने पच्चीस लोगो पर की 107 की कार्रवाई ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस ने थाना क्षेत्र के पच्चीस लोगो पर 107 की कार्रवाई की है .थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि पूर्व में साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने ,विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे बजाने से रोकने पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं विभिन्न डीजे संचालकों पर 107 की कार्रवाई की गयी है .
यह भी पढ़े
शिक्षण व क्षमता संवर्धन व निर्माण कार्यक्रम में शामिल हुए सीबीएसई स्कूलों के अध्यापक और प्रधानाचार्य
स्वामी दयानन्द जी की 200 वीं जयन्ती पर आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा विशेष यज्ञ एवं ऋषि लंगर का आयोजन
खेल व्यक्तित्व विकास की खुराक : डॉ. राज नेहरू
आदेश अस्पताल में की गई पैंक्रिएटिक कैंसर की सफल सर्जरी