सिसवन की खबरें – निक्षय मित्र बन एलटी ने टीबी मरीज को लिया गोद
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गोद लिए टीबी मरीजों के बीच पौष्टिक आहार वितरण किया गया। यह वितरण एमओआईसी डॉ अभय कुमार के नेतृत्व में व यक्ष्मा सुपरवाइजर के उपस्थिति में वितरण किया गया। इस दौरान एमओआईसी श्री कुमार ने बताया कि बीते माह जनवरी में 08 व फरवरी माह के अभी तक 06 सहित प्रखंड क्षेत्र में कुल 14 टीबी मरीज चिन्हित किए गए है। जिसमें पोषण सहायता हेतु 11 मरीजों ने अपना सहमती दर्ज कराई है। जहां उनके बीच पोषण आहार में अंडा, आटा, दाल, तेल, पाउडर दूध आदि वितरण किया जा रहा है।
शराब पीने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना के चैनपुर ओपी पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया। इस संबंध में चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा जानकारी दी गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नगई गांव के रहने वाले त्रिभुवन महतो और योगेंद्र महतो के रूप में हुई है। जिन्हें नशे के हालात में गिरफ्तार किया गया मेडिकल जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.
शराब पीकर हंगामा कर रहा शराबी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक पियक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार पियक्कड़ बघौना निवासी सुबोध पाण्डेय है। पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गई ,जहां पर शराब पीने की पुष्टि हुई। आगे की कार्यवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
आग्नेयास्त्रों की भौतिक सत्यापन किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना परिसर में सोमवार को अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीडीओ सह प्रभारी सीओ राजेश्वर राम के नेतृत्व व थानाध्यक्ष मिहिर कुमार की उपस्थिति में आग्नेयास्त्रों की भौतिक सत्यापन किया गया। प्रथम दिन मात्र चार आग्नेयास्त्रों की भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान बीडीओ सह प्रभारी सीओ श्री राम ने बताया कि यह भौतिक सत्यापन आगामी 15 फरवरी तक किया जाएगा।
स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत को नगर पंचायत हसनपुरा के विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 05, 07 एवं 12 में सबेरा जन उत्थान सामाजिक संस्थान पटना के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन किया गया वहीं भौतिक सत्यापन के दौरान सेक्टर पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बताते चल की लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं लोकसभा चुनाव के तैयारी में कई अधिकारी लगे हुए हैं।
यह भी पढ़े
क्या मोदी गारंटी दे सकते हैं कि नीतीश कुमार फिर पलटी नहीं मारेंगे- तेजस्वी यादव
लोक की रचना व्यक्ति नहीं समाज करता है- प्रो.रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव परिचय दास
मातृभाषा दिवस पर भारतीय भाषा केंद्र जेएनयू में होगा सेमिनार का आयोजन।