शिक्षक नेता उदयशंकर गुड्डू’ एक्सीडेंट में हुए घायल
शिक्षकों की मदद से हड्डी रोग विशेषज्ञ के नर्सिंग होम में भर्ती
शिक्षक नेता को रीढ़ की हड्डी एवं बाई पैर चोटिल
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू आज सुबह तबके ही आंदोलन हेतु पटना जाने के क्रम मे गाड़ी की बैलेन्स बिगड जाने के कारण पुल के नीचे गढ्ढे में गिर जाने के कारण गंभीर रूप से एक्सीडेंट कर गये जहां शुभचिन्तकों की मदद से घायलों में छपरा के हड्डी चिकित्सक डा.अनिल सिंह के निजी क्लीनिक में इलाज हेतु भर्ती कराया गया.जहां चिकित्सक की देखरेख में इलाज किया जा रहा है।ज्ञातव्य हो कि शिक्षक नेता श्री उदयशंकर गुड्डू को रीढ की हड्डी एवं बायी पैर में काफी चोटी आई है।
शिक्षक नेता श्री गुड्डू के एक्सीडेंट की खबर मिलते ही जिले एवं राज्य के शिक्षको ने यथाशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.जिसमें बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन,राज्य सचिव सुनील तिवारी, प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, कार्यालय सचिव सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश, सारण जिला राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा.राजेश
यादव, सचिव मंजीत तिवारी,उपाध्यक्ष संजय सिंह चुन्नू,उमेश यादव सहित बिहार शिक्षक मंच के संयोजक प्रदीप प्पू, आनंद कौशल,केशव कुमार, बंशीधर ब्रजवासी, राजू सिंह,प्रमोद यादव आदि शिक्षक मंच के शिक्षक नेताओं के अलावा बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी
महासंघ के महामंत्री सुबेश एवं राज्य अध्यक्ष नीलम कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी नेताओं ने शीघ्रता शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिलने की कामना की है.फिलहाल अभी शिक्षक नेता उदयशंकर गुड्डू चिकित्सक की देखरेख में है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : माले नेता की पिटाई पर माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला
सिसवन की खबरें : श्रीराम कथा महायज्ञ को ले कलश यात्रा निकला
मशाल लेकर घूमने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
ममता शर्मा की पुण्यतिथि पर गीता धाम कुरुक्षेत्र में दिया भंडारा
सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म नप में जमा करवाए टैक्स धारक : डा. वैशाली शर्मा
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एन.सी.सी गर्ल्स विंग द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय महिला दिवस