मैंने लालू यादव को सीएम बनवाया था- नीतीश कुमार

मैंने लालू यादव को सीएम बनवाया था- नीतीश कुमार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि लालू यादव को उन्होंने बिहार का मुख्यमंत्री बनवाया था। उस समय वह अति पिछड़ा का आरक्षण ही खत्म करने की सोच रहे थे। कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ा और अति पिछड़ा को अलग-अलग आरक्षण देने का प्रावधान किया। मगर लालू चाहते थे कि अति पिछड़ा को अलग से आरक्षण न देने के बजाय उन्हें पिछड़ा वर्ग में ही शामिल किया जाए। नीतीश ने कहा कि उन्होंने इसका विरोध किया था।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विधानसभा में ये बातें कहीं। अपने भाषण में सीएम ने कहा कि 2005 में आरजेडी के शासनकाल में बिहार की स्थिति बदतर थी। जब से जेडीयू और बीजेपी सत्ता में आई, बिहार में विकास की धारा बहने लगी। उन्होंने 2005 से पहले और बाद के बिहार की तुलना आंकड़ों से की।

आरजेडी पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि बीच में दो बार ये लोग सत्ता में आए, तो अपने काम गिनाने लगे। मगर जो काम पहले से होते रहे हैं, उनका क्रेडिट भी वे लेने लगे। रोजगार को लेकर विपक्ष जो दावा कर रहा है, वो काम सात निश्चय के तहत हुआ है। बीजेपी और जेडीयू की सरकार से ही इस पर काम शुरू हो गया था।

सीएम नीतीश ने कहा कि 2005 से पहले महिलाओं की स्थिति बदतर थी। हमने कानून व्यवस्था को ठीक किया। अब महिलाएं रात को 10-11 बजे भी आसानी से बाहर निकल सकती हैं। महिलाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए पंचायती राज व्यवस्था से लेकर नौकरियों तक में आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण से पहले विपक्ष ने मंगलवार को सदन से वॉकआउट कर दिया। सीएम ने कहा कि आज उनको आकर बताना चाहिए था कि 2005 से पहले और बाद में बिहार की क्या स्थिति रही। इनके शासनकाल में राज्य की स्थिति कैसी थी, इसकी चर्चा ये नहीं करेंगे। इन लोगों को बीच में मौका दिया तो इन्होंने कुछ नहीं किया।

सीएम नीतीश ने कहा कि लालू यादव को उन्होंने मु्ख्यमंत्री बनवाया था। जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अति पिछड़ों को अलग से आरक्षण देने की व्यवस्था की, जिसे लालू खत्म करना चाहते थे। नीतीश ने बताया कि लालू ने उनसे कहा था कि अति पिछड़ा का आरक्षण खत्म करके उसे पिछड़ा वर्ग में ही सम्मिलित कर लीजिए। हमने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अति पिछड़ों को अलग से आरक्षण मिलने से यह पता चल सकेगा कि इस वर्ग की क्या स्थिति रही है।

क्या हाल था बिहार का; तेजस्वी पर भड़के CM नीतीश

बिहार सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर हमला बोला। और नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली। और फिर जब सीएम नीतीश के भाषण बारी आई, तो पहले तो विपक्ष हंगामा करने लगे जिसके बाद सीएम नीतीश ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अपनी बात कहनी शुरू की। नीतीश ने कहा कि हमने 2005 से बिहार में काम करना शुरू किया। तेजस्वी की तरफ बोलते हुए नीतीश ने कहा कि इनते माता-पिता को 15 साल करने का मौका मिला, लेकिन तब बिहार का क्या हाल था।

कोई देर शाम को घर से बाहर निकलता था। पांचवी से ज्यादा लड़कियां पढ़ती नहीं थी। लेकिन अब रात में भी महिलाएं बेफ्रिक होकर घूमती हैं। और लड़कियों की पढ़ाई का स्तर कितना बढ़ गया है। हमने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया। अब हम अपनी पुरानी जगह आ गए हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार का विकास होता रहेगा। हम किसी के खिलाफ नहीं है। हम हर गड़बड़ी की जांच करेगे, हमने इज्जत दी थी. लेकिन वे कमा रहे थे। हम तीन हैं और आगे भी काम करते रहेंगे, सबको एकजुट करने की कोशिश करेंगे। किसी का नुकसान नही करेंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है। सीएम नीतीश ने कहा कि इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा। वहीं, उन्होंने अगले साल होने वाले बिहार चुनाव के लिए अबकी बार 200 पार का नारा दिया। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी और जेडीयू गठबंधन 2025 में बिहार की 243 में से 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा। नीतीश ने साफ किया कि वह अब एनडीए छोड़कर नहीं जाएंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2010 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू विधायकों की संख्या 205 से ज्यादा थी। अबकी बार भी (2025 में) 200 के पार होगी। 2020 के चुनाव में कोरोना के थोड़ा बाएं-दाएं हो गया था। मगर इस बार 2024 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार की सभी सीटें एनडीए जीतेगा। कोई चिंता की बात नहीं है। सभी लोग अपना काम करते रहेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!