बिहार में अपराधियों का तांडव, मधुबनी में शिक्षक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, इलाके में दहशत

बिहार में अपराधियों का तांडव, मधुबनी में शिक्षक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, इलाके में दहशत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी आए दिन अपराधि घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मधुबनी का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक शिक्षक की पहचान लदनियां थाना क्षेत्र के सिद्धपकला गांव के कचही टोला निवासी मोहन यादव के रूप में की गई है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार शिक्षक मोहन यादव जयनगर थाना क्षेत्र के परवा गांव स्थित एक विद्यालय में पढ़ाते थे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है। शिक्षक के परिजन ने बताया कि मोहन यादव सोमवार की देर शाम स्कूल से घर आ रहे थे। घर लौटने के क्रम में पदमा और धौरी पुल के निकट स्थित संतोषी माता मंदिर के पास गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई।

गोली उनके सिर में दाहिने ओर से मारी गई जो सिर को छेदते हुए दूसरे साइड से निकल गई।गोली लगने से शिक्षक मोहन यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनका शव पुल के बीच में ही पड़ा था। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। इसके बाद शव को शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल घटना के पीछे की मुख्य वजह सामने नहीं आई है। मृतक शिक्षक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आसपास के इलाकों में दहशत फैला हुआ है। परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े

कृषि कर्मी के उपर जानलेवा हमला  मामले में चार पर प्राथमिकी दर्ज

मांझी की खबरें : अतिक्रमण हटवाने गयी  टीम ग्रामीणों के विरोध के कारण बैरंग वापस लौटा

महेन्द्र कुमार जन्म शताब्दी वर्ष पर दो विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित

बिहार में बदला मौसम,बारिश होने की संभावना!

रघुनाथपुर : माले नेता की पिटाई पर माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला

सिसवन की खबरें : श्रीराम कथा महायज्ञ  को ले कलश यात्रा निकला

मशाल लेकर घूमने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!