प्रो. जीतेंद्र वर्मा भोजपुरी पर शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए जेएनयू में आमंत्रित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
प्रो. जीतेंद्र वर्मा को देश के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्याल में विश्व मातृभाषा दिवस 21फरवरी के अवसर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है । प्रो. वर्मा के शोध पत्र का विषय है भोजपुरी भाषा नामकरण , क्षेत्र और मानकीकरण ।
इससे भोजपुरी के अकादमिक स्वरूप को सामने लाया गया है। यह आयोजन भारत सरकार के भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद और दिल्ली सरकार के मैथिली भोजपुरी अकादमी के सहयोग से हो रहा है ।
इस दो दिवसीय सेमिनार में आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं किए गए भाषाओं पर शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रो वर्मा भोजपुरी आंदोलन से जुड़े रहें हैं।
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्याल के प्रो. राजेश पासवान ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ के आह्वान पर बंगलादेश में बंगला के पक्ष लड़ते हुए शहीद होनेवालो की याद में विश्व भर में मातृभाषा दिवस मनाया जाता है।
सेमिनार का उदघाटन जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्याल की कुलपति प्रो. शांतिश्री घुलिपुड़ी पंडित करेंगी जबकि केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्याल की कुलपति प्रो. टी. वी. कट्टीमणि सेमिनार में मुख्य अतिथि होंगी। सेमिनार की अध्यक्षता जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्याल भारतीय भाषा केंद्र के अध्यक्ष प्रो. सुधीर प्रताप सिंह करेंगे ।
यह भी पढ़े
बसंत पंचमी के अवसर पर किया गया पूजा
स्कूली बच्चों के बीच एफएलएन कीट सह बैग का किया गया वितरण
नहीं रहे बनारस में भट्टब्राह्मण महासभा के स्थाई सदस्य पं छोटेलाल शर्मा समाज सेवी और व्यवसायी