मोदी की गारंटी रथ पहुंचा मशरक, योजनाओं की दी गई जानकारी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी की गारंटी रथ बुधवार को मशरक के महावीर चौक पहुंचा, जहां केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी आम लोगों को दी गई। कार्यक्रम केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय पटना के अपर महा निदेशक एस के मालवीय के दिशा-निर्देश में चल रहा है।
वहीं मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के ए के मनु, चैनपुर शाखा प्रबंधक मुमताज आलम समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर केन्द्र सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। मोदी गारंटी रथ में लगें एलईडी के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गई।
जिसमें पीएम जन धन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना,पीएम ज्योति बीमा योजना,पीएम सम्मान निधि योजना, अटल पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना,सही पोषण देश रौशन आदि योजनाओं की जानकारी दी गई।
भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर के शाखा प्रबंधक मुमताज आलम ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य अभी तक लाभ से वंचित लोगों तक केंद्र सरकार की योजनाओं को घर घर लाभ पहुंचाना।
यह भी पढ़े
भरौली मठ में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ
जनसुराज ने कलम कौपी का वितरण किया
प्रो. जीतेंद्र वर्मा भोजपुरी पर शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए जेएनयू में आमंत्रित
बसंत पंचमी के अवसर पर किया गया पूजा
प्रथम प्रयास में ही जेईई इंट्रेस परीक्षा किया क्वालिफाई, गांव में खुशी का माहौल