ऑपरेशन मुस्कान: बसंत पंचमी पर इस जिले के SP ने लौटाई इतने लोगों की चेहरे की मुस्कान
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
बिहार पुलिस इन दिनों ‘ऑपरेशन मुस्कान’ अभियान चला रही है. अभियान का मकसद लोगों की चेहरे की मुस्कान लौटाना है. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात इस अभियान को लगन और रुचि के साथ चला रहे हैं. इसका परिणाम भी सामने आया, अबतक 462 लोगों के मोबाइल फोन बरामद कर लौटाये गये.
बुधवार को वसंती पंचमी के मौके पर सातवें फेज में बरामद 51 मोबाइल को उनके धारक को सौंप दिया गया. एसपी कार्यालय में ऑपरेशन मुस्कान का कार्यक्रम आयोजित कर मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल लौटाये गये. इनमें कुछ ऐसे लोग थे, जिनके मोबाइल ढाई साल पहले गुम हो गये थे. तो कुछ ऐसे थे जिनके मोबाइल डेढ़ साल पहले गुम हो गये थे.एसपी ने जब लोगों को उनके मोबाइल सौंपे, तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अधिकतर व्यवसायी, छात्र, समाजसेवी थे, जिनके मोबाइल मिले हैं.
वीएम मुहल्ले की रहनेवाली शालू कुमारी ने बताया कि क्लास जाने के दौरान दो महीने पूर्व बैग से मोबाइल निकाल लिया गया था. मोबाइल मिलने की उम्मीद खो बैठी थी, लेकिन पुलिस की ऑपरेशन मुस्कान के तहत उनकी मोबाइल रिकवर हो गयी.वहीं, छात्रा नीतू कुमारी ने बताया कि इंटरमीडिएट में फर्स्ट डिवीजन आने पर पिताजी ने मोबाइल खरीदा था, लेकिन आठ महीने पहले गुम हो गयी. उम्मीद खो बैठी थी कि महंगी मोबाइल मिलेगी.
पुलिस की पहल से मोबाइल मिल गयी. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत इसके पहले छह फेज में 411 से ज्यादा मोबाइल रिकवर कर सौंपे जा चुके हैं.मोबाइल पाकर कहा, ””थैंक्यू”” : मोबाइल पाते ही छात्रों और व्यवसायियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी.
मोबाइल पाकर छात्रों ने एसपी स्वर्ण प्रभात को ””थैंक्यू”” कहकर पुलिस के कार्यों की सराहना की. वहीं, एसपी ने कहा कि मोबाइल धारकों को गुम और चोरी हुए मोबाइल वापस दिलाने से पुलिस पर आमजन का विश्वास बढ़ा है. आम तौर पर मोबाइल गुम या चोरी हो जाने के बाद लोगों में यह धारणा होती है कि उनका मोबाइल नहीं मिलेगा. लेकिन, गोपालगंज पुलिस की सक्रियता से अबतक 462 लोगों के हाथों में इनके मोबाइल फिर से आ चुके हैं.
एसपी ने शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. आप इसकी शिकायत आसानी से हेल्पलाइन नंबर 9470092879 पर दर्ज करा सकते हैं. शिकायतकर्ता को मोबाइल नंबर के साथ आइएमइआइ नंबर बताना होगा ताकि पुलिस आपका मोबाइल ढूंढ़ सके.
यह भी पढ़े
भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार
हथियार लहरा रहा एक आरोपी गिरफ्तार
बिहार में अपराधी बेलगाम, जमुई में दो बच्चों के सामने मां के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी मौके से फरार
भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार
जयराम पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत उत्सव
सिसवन की खबरें : भक्तिभाव के साथ हुई मां सरस्वती की पूजा अर्चना
मार्क हास्पीटल का हुआ उद्घाटन, बेहतरीन सुविधाओं से लैस है अस्पताल