Breaking

जयराम कन्या महाविद्यालय के खेलकूद महोत्सव में समाजसेवी संदीप गर्ग ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया

जयराम कन्या महाविद्यालय के खेलकूद महोत्सव में समाजसेवी संदीप गर्ग ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक,  कुरूक्षेत्र (हरियाणा):

दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव में सुनैना को बेस्ट एथलीट चुना गया।

कुरुक्षेत्र, 15 फरवरी : श्री जयराम शिक्षण संस्थान के अंतर्गत सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी संदीप गर्ग, उपाध्यक्ष टी.के. शर्मा, गणमान्य ट्रस्टी गण, निदेशक एस.एन. गुप्ता मौजूद रहे। प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस, रिले रेस 4 इन टू 100 मीटर, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, थ्री लेग रेस, बोरी रेस और लेमन रेस आयोजित की गई।

प्रतियोगिताओं के परिणाम
4 इन टू 100 रिले रेस में मीनाक्षी, आकांक्षा, प्रज्ञा सुनैना प्रथम, राजप्रीत, स्नेह, प्रीत, बिंदु द्वितीय एवं किरण, कीर्ति, रनजोत कौर, जसकीरत तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर मीनाक्षी, द्वितीय स्थान पर प्रज्ञा और तृतीय स्थान पर सुनैना रही। डिस्कस थ्रो में नीलम प्रथम स्थान पर, दूसरे स्थान पर सुनैना , तृतीय स्थान पर आरजू शर्मा रही। जैवलिन थ्रो में सुनैना, पूजा द्वितीय, हरमन तीसरे स्थान पर रही।

बोरी रेस में रनजोत प्रथम स्थान पर, आकांक्षा द्वितीय स्थान पर, प्रज्ञा तृतीय स्थान पर रही। शॉट पुट में अमृता प्रथम स्थान पर,श्वेता दूसरे स्थान पर, सुनैना तीसरे स्थान पर रही। जैवलिन थ्रो में सुनैना प्रथम, पूजा द्वितीय, हरमन तीसरे स्थान पर रही। थ्री लेग रेस में प्रथम स्थान पर जस कीरत एवं कीर्ति, आरजू व रंजोत दूसरे स्थान पर, उर्वशी और नीलम तीसरे स्थान पर रही। लेमन रेस में सुखविंदर प्रथम स्थान पर, रंजोत दूसरे स्थान पर, उर्वशी तीसरे स्थान पर रही। बोरी रेस में रनजोत प्रथम स्थान पर, आकांक्षा द्वितीय स्थान पर, प्रज्ञा तृतीय स्थान पर रही। शॉट पुट में अमृत प्रथम स्थान पर, श्वेता दूसरे स्थान पर, सुनैना तीसरे स्थान पर रही। सुनैना को बेस्ट एथलीट चुना गया।

संदीप गर्ग ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया एवं खेलकूद के क्षेत्र में सशक्त भागीदारी दिखाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जयराम संस्थाएं छात्राओं को खेलकूद संबंधी सारी सुविधाएं मुहैया कराती है ताकि छात्राएं इस क्षेत्र में आगे बढ़ सके और महाविद्यालय के साथ-साथ पूरे जिले एवं हरियाणा का नाम भी स्वर्णिम पटल पर चमका सके। उन्होंने खेल क्षेत्र में प्राप्त विशिष्ट उपलब्धियों के लिए छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया। निदेशक एस.एन. गुप्ता ने मुख्य अतिथि एवं सभी धन्यवाद किया।
विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए।

यह भी पढ़े

जे.ई.ई. मेंस में जयराम पब्लिक स्कूल की उर्वशी ने लहराया परचम 

आज का सामान्य ज्ञान कुछ लोगों को 10 नंबरी क्यों कहते हैं, 10 नंबर का क्राइम से क्या है  कनेक्शन

गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शराब से भरा कंटेनर को पुलिस ने किया जप्त 

बिहार के इस IAS की गजब की पहचान, ‘खटिया वाले डीएम’ के रूप में हो गए फेमस, जानें क्यों

शंभू बॉर्डर पर तनाव, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, 100 से अधिक किसान घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!