Breaking

मोतिहारी पुलिस ने अपहृत युवक को 6 घंटे के अंदर सकुशल किया बरामद

मोतिहारी पुलिस ने अपहृत युवक को 6 घंटे के अंदर सकुशल किया बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

एक आरोपी को 3 वाहनों के साथ किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के  मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने फिरौती के लिए अपहृत युवक को 6 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है। वही पुलिस ने एक अपराधी सहित अपहरण में प्रयोग किये गए तीन वाहन को भी बरामद किया है। वही अपहरण में शामिल और अपराधियों की पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया से पहाडपुर थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव के बिरबहादुर पण्डेय के पुत्र आदित्य राज का मोतिहारी जाने के दौरान रास्ते से अपहरण कर लिया गया था।

अपहरण के बाद अपराधियो द्वारा परिजनों को फोन कर 3 लाख की फिरौती मांगी गई थी। मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार के निर्देश पर अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने कार्रवाई किया है।इस सम्बन्ध में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया की पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बनकटवा निवासी वीर बहादुर पाण्डेय के पुत्र आदित्य राज का मौसेरे भाई के साथ मोतिहारी जाने के क्रम में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया चौक के पास से अपराधियो द्वारा अपहरण कर लिया गया। अपहरण के बाद अपराधियो द्वारा फिरौती के रूप में तीन लाख की मांग किया गया।

परिजनों द्वारा इसकी सूचना हरसिद्धि थाना पुलिस को दिया गया।सूचना मिलते ही अरेराज डीएसपी ,हरसिद्धि थाना अध्यक्ष सहित पुलिस वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में जुट गई । पुलिस वैज्ञानिक तरीके से अनुसन्धान में अपहरण में प्रयुक्त गाड़ी को चिन्हित कर कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने अपहरण की घटना के छह घंटे के अंदर छतौनी बस स्टैंड के पास से अपहृत युवक के साथ एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपहरणकर्ता की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बड़ा हरपुर के विवेक कुमार सिंह के रूप में किया गया। वही घटना में प्रयुक्त टाटा नेक्सन गाड़ी व दो बाइक को भी जब्त किया गया है। अपहरण की घटना के अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड रघुनाथपुर बलगंगा का विकास कुमार बताया जा रहा है। घटना में करण व छोटू भी शामिल थे। गिरफ्तार अपराधी की पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। वही पुलिस घटना में शामिल अपराधियो के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। छापेमारी टीम में अरेरज डीएसपी रंजन कुमार,हरसिद्धि थाना अध्यक्ष नवीन कुमार,दरोगा रविरंजन कुमार,चौकीदार तपसिर आलम सहित शामिल थे ।

यह भी पढ़े

सारण के DM-SP ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा, उम्र में हेराफेरी कर परीक्षा दे रहें परीक्षार्थी गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस ने CSP लूटकांड का किया पर्दाफाश, लूटी गई मोबाइल और कैश के साथ 2 गिरफ्तार

रघुनाथपुर : सरस्वती पूजा पंडाल में जलाए गए 1008 दीप

सिसवन की खबरें : अंबेडकर चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चला

रघुनाथपुर की बेटी बेबी देवी निर्विरोध उप प्रमुख चुनी गई, समर्थको में खुशी

Leave a Reply

error: Content is protected !!