बीजेपी से अलग हो जाओ, वरना बम से उड़ा देंगे’, CM नीतीश को धमकाने वाला गिरफ्तार, DGP को भेजा था मैसेज

बीजेपी से अलग हो जाओ, वरना बम से उड़ा देंगे’, CM नीतीश को धमकाने वाला गिरफ्तार, DGP को भेजा था मैसेज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को बीती रात पटना लाया गया और उससे पूछताछ हो रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद आरोपी ने 30 जनवरी को बिहार के पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी को व्हाट्सएप मैसेज और ऑडियो क्लिप भेजा था. उसने डीजीपी को भेजे मैसेज और ऑडियो क्लिप में सीएम नीतीश कुमार को बीजेपी से अलग नहीं होने पर दूसरे विधायकों के साथ बम से उड़ाने की धमकी दी थी. राज्य के इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट ने मामले का संज्ञान लिया था.

डीजीपी को मैसेज भेजकर सीएम नीतीश कुमार को धमकी देने वाले ने कहा था, ‘मुख्यमंत्री को कहिए बीजेपी से हट जाएं नहीं तो बम से उड़ा देंगे. उनके विधायक को भी मारेंगे, जैसा यूपी में हुआ था’. आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) ने जांच के बाद कर्नाटक में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ चल रही है. EOU आरोपी को लेकर कल देर रात पटना आ गई.

डीजीपी को जिस मोबाइल नंबर (8431233508) से मैसेज आया था, उसकी जांच की गई तो लोकेशन कर्नाटक के देवनगिरि जिले में मिला. ईओयू की टीम आरोपी का पता लगाने देवनगिरि पहुंची. धमकी देने वाले आरोपी का नाम सोनू है, जिसे ईओयू ने कर्नाटक पुलिस की मदद से देवनगिरि से पकड़ा. आरोपी यहां बीएनएम हाईटेक एग्रो इंडस्ट्रीज राइस मिल में बोरा सिलाई का काम करता है पूछताछ में उसने कहा कि बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और गरीबी के लिए वहां की सरकार जिम्मेदार है. उसका परिवार हसनपुर (समस्तीपुर) के दयानगर में रहता है. सोनू ने बताया कि इतने सारे क्लिप भेजने के बाद भी बिहार में कोई हलचल नहीं हुई तो वह सारे क्लिप किसी मीडिया को देने वाला था, लेकिन उससे पहले ही पकड़ा

यह भी पढ़े

सारण में 3.74 लाख से अधिक लाभुकों को खिलाई गयी फाइलेरिया रोधी दवा, सुक्रत्या ऐप से हो रही निगरानी

मोतिहारी पुलिस ने अपहृत युवक को 6 घंटे के अंदर सकुशल किया बरामद

सारण के DM-SP ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा, उम्र में हेराफेरी कर परीक्षा दे रहें परीक्षार्थी गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस ने CSP लूटकांड का किया पर्दाफाश, लूटी गई मोबाइल और कैश के साथ 2 गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस ने CSP लूटकांड का किया पर्दाफाश, लूटी गई मोबाइल और कैश के साथ 2 गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!