भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में सरकार की दस वर्ष की उपलब्धियों पर होगी चर्चा?

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में सरकार की दस वर्ष की उपलब्धियों पर होगी चर्चा?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन 17-18 फरवरी को

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले होने जा रहे भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियों के साथ ही अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का मुद्दा छाया रहेगा। भारत मंडपम में होने जा रहे अधिवेशन में पार्टी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अलग से प्रस्ताव पारित कर सकती है।

वहीं, शनिवार को अधिवेशन शुरु होने के एक दिन पहले ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 10 साल की मोदी सरकार की उपलब्धियों पर गैलरी का उद्घाटन कर साफ कर दिया कि देश भर से आए पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में चर्चा का यह अहम मुद्दा रहेगा।

पीएम मोदी ने 370 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के अकेले 370 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है। इस लक्ष्य को हासिल करने में मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियां और खासकर गरीब कल्याण योजनाओं की अहम भूमिका होगी। 11 हजार से अधिक प्रतिनिधियों को इन उपलब्धियों को बूथ स्तर तक ले जाने के मंत्र दिये जा सकते हैं।

गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लेकर संपर्क अभियान

विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लेकर लाभार्थियों के साथ व्यापक संपर्क अभियान चला चुकी है। चुनाव के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को इसकी कमान संभालनी होगी।

अधिवेशन के अंतिम दिन प्रधानमंत्री का संबोधन

शनिवार को अधिवेशन के पहले दिन पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रतिनिधियों को लोकसभा चुनाव से पहले जोश भरने का काम करेंगे। अधिवेशन के अंतिम दिन प्रधानमंत्री अपने संबोधन में लोकसभा चुनाव के मुद्दों और रणनीति के बारे में प्रतिनिधियों को अवगत कराएंगे।

भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन 17-18 फरवरी को

पीएम मोदी के 12 कामों पर आधारित थीम को लेकर बीजेपी मुख्यालय से लेकर भारत मण्डप तक सजाया जाएगा. इस क्रम में पहला थीम बेस्ड कट आउट बीजेपी मुख्यालय में लगाया गया है. बीजेपी ऑफिस में देश में निर्मित तेजस और पीएम का वायुसेना वाले ड्रेस में कटआउट लगाया गया है. इसके अलावा 11 अन्य अलग थैमेटिक सजावटी कट आउट लगाए जाएंगे, जिसमें अयोध्या राम मंदिर, चंद्रयान, कोरोना वैक्सीन, जनधन अकाउंट और मोदी सरकार की अन्य योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी शामिल है.

बैठक में पांच हजार से अधिक नेता हिस्सा लेंगे. इसमें लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी मशीनरी को तैयार किया जाएगा. राम मंदिर, अनुच्छेद 370 जैसे मुद्दों पर वादे पूरे करने पर पीठ थपथपाई जाएगी.

इस बैठक में हजारों नेताओं को देशभर से इनवाइट किया गया है. इसमें पीएम मोदी जीत का मंत्र देंगे. बीजेपी की इस अहम बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों के अलावा राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है.

बैठक में सांसद (राज्यसभा और लोकसभा), विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व सांसद भी बुलाए गए हैं. सभी मोर्चों के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी इसमें हिस्सा लेंगे. भारतीय जनता पार्टी की इस बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, कोर कमेटी, अनुशासन समिति, वित्त समिति, चुनाव समिति के सदस्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे.

इस दो दिन की बैठक में लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक और लोकसभा विस्तारक को भी आमंत्रित किया गया है.इसस बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता, प्रदेश मीडिया संयोजक, प्रदेश सोशल मीडिया, आईटी संयोजक, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक आदि भी रहेंगे.

देश भर के सभी जिला अध्यक्ष, नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष भी बुलाए गए हैं. जिला पंचायतों के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय बोर्ड एवं निगमों के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष को भी बैठक में हिस्सा लेने को कहा गया है. चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की राष्ट्रीय टीम, क्षेत्र /विभाग अध्यक्ष, महामंत्री, महामंत्री (संगठन) प्रभारी भी दो दिन की इस बैठक के लिए बुलाए गए हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!