कोलकाता जेल में बंद अपराधी ने बिहार के व्यवसायी से मांगी थी रंगदारी, पुलिस ने मामले का ऐसे किया खुलासा

कोलकाता जेल में बंद अपराधी ने बिहार के व्यवसायी से मांगी थी रंगदारी, पुलिस ने मामले का ऐसे किया खुलासा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

वैशाली जिले के सदर थाना अंतर्गत मदारपुर चौक स्थित विशाल ट्रेड के मालिक राजेश्वर राय से 25 लाख रुपया रंगदारी मांगने मामले का वैशाली पुलिस ने किया सफल उद्भेदन कर दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधी को गिरफ्तार किया है।दरअसल, बीते 4 फरवरी को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से विशाल ट्रेड्स के मालिक राजेश्वर राय से कोलकाता जेल में बंद अपराधी निरंतक सिंह द्वारा 25 लख रुपए रंगदारी की मांग की गई थी।

इसके बाद राजेश्वर राय द्वारा सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वैशाली के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठित किया गया। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अपराधी सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी गणेश ठाकुर के पुत्र नवीन कुमार सनातन ठाकुर के पुत्र शुभम कुमार बिशनपुर बलाधारी निवासी बलराम पटेल के पुत्र संजीव कुमार चकनूर गांव निवासी सुरेंद्र राय का पुत्र शिबू कुमार बलवा कुंवारी गांव निवासी शिवकुमार के पुत्र ‌शवेतकुमार है।

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस तीन चाकू बरामद किए हैं।इस संबंध में वैशाली एसपी कार्तिके शर्मा ने बताया कि बीते 4 फरवरी को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से निरंतक सिंह द्वारा विशाल ट्रेड के मालिक राजेश्वर राय से 25 लाख रुपया रंगदारी माना गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।

सीसीटीवी फुटेज तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके पूर्व में भी ऊतक गैंग द्वारा रीता पैलेस गणपति ट्रेड्स गणपति पेंट भंडार के मालिक से मोटी रकम की रंगदारी मांग की गई थी। जिसमें कुल 5 अपराधियों को दो देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

यह भी पढ़े

हथियार एवं कारतूस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार भागलपुर पुलिस ने की कार्रवाई,जांच में जुटी पुलिस

दरभंगा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार; 61 पुड़िया बरामद

बेगूसराय में अहले सुबह घर से बुलाकर अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

मिनी गन फैक्ट्री एवं अवैध गांजा की खेप का पुलिस ने किया खुलासा, डकैती में शामिल चार आरोपी भी गिरफ्तार

यूपी की खबरें : प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी- 2024 का उद्घाटन

भगवानपुर हाट की खबरें : भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन में शामिल होगें प्रो डॉ.उमाशंकर साहू

Leave a Reply

error: Content is protected !!