Breaking

पानापुर की खबरें : बकरी चराने के विवाद पर हुई मारपीट मे सास बहु घायल

पानापुर की खबरें : बकरी चराने के विवाद पर हुई मारपीट मे सास बहु घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सेमराहां गांव में पूर्व के विवाद एवं खेत में बकरी चराने से मना करने को लेकर हुए मारपीट की घटना में सास व बहु घायल हो गई। घायल दोनों का उपचार सीएचसी में किया गया। सेमराहां गांव निवासी लालन राय एवं श्रीराय के परिवार के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चलता है। इसको लेकर अक्सर दोनों परिवारो के बीच झगड़ा झंझट होते रहता है। रविवार को सुबह श्रीराय के परिवार के लोग ललन राय के गेहूं के खेत में बकरी चरने के लिए छोर दिए।

ललन राय की पत्नी चंद्रावती देवी खेत में बकरी चराने से मना करने गई उसके साथ मारपीट किया जाने लगा। सास की पिटाई होता देख बहु विजांति देवी उसे छुड़ाने के लिए आई तो उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। दोनों घायलो का उपचार सीएचसी में किया गया। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर छान बीन शुरू कर दी गई है।

 

खाता खुलवाने गई युवती गायब,माता ने दर्ज करायी प्राथमिकी

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से बैंक खाता खुलवाने गई युवती गायब हो गई है। इसको लेकर लापता युवती की माता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराकर आधे दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली युवती घर से बैंक खाता खोलवाने की बात कह निकली और शाम तक जब वह घर नही लौटी तो घर वाले छानबीन शुरू किए तो पता चला की मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव के रहनेवाला सनी नाम का एक युवक अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया है। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है

 

गोमांस बेचने के सन्देह मे ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बाजार से गोमांस बेचने के संदेह में एक ब्यक्ति को ग्रामीणों घेरकर जमकर धुनाई कर दी। जानकारी के अनुसार रविवार की संध्या महम्मदपुर गांव में बाईक पर एक थैला लिए घुम रहा था। ग्रामीणों को उसके संदिग्ध स्थिति पर शंका हुआ जिसके बाद गांव के कुछ युवक उसे घेरकर पूछ ताछ करने लगे। इस बीच उसके थैला की जांच करने मांस का कुछ अवशेष दिखाई दिया जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए एवं उसकी पिटाई करने लगे। सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पहुंची एवं भीड़ के हाथ से छुराकर सुरक्षित थाने लाई। जिसकी पहचान सिवान जिले के लकड़ी नबीगंज गांव निवासी मोहम्मद अली के पुत्र जावेद इकबाल के रुप में की गई। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि ग्रामीणों के भीड़ से युवक कै छुड़ाकर सुरक्षित थाने लाया गया है। उसके पास से कोई संदिग्ध सामान बरामद नही हुआ है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े

अपने अधिकार के लिए भारी संख्या में लोहार समाज 24 को पहुचेंगे पटना

भेल्दी में बीडीसी के घर से 2 लाख नगदी समेत लाखों की हुई चोरी

राम हिन्दुस्तान की सांस्कृतिक विरासत हैं: चित्राली

मशरक की खबरें :  बंगरा में पिकअप की टक्कर से वृद्ध घायल 

बेटियो के जन्म पर लायंस क्लब छपरा टाउन के सदस्यो ने प्रसूताओ को उपहार स्वरूप दिया बेबी किट

फाइलेरिया से बचे के बा त दवाई के सेवन सबके करे के पड़ी: सुगवंती देवी

यूपी बेसिक शिक्षकों को राहत: पढ़ाने के अलावा अब शिक्षक नहीं करेंगे कोई अन्य काम, मीटिंग भी स्कूल टाइम के बाद 

Leave a Reply

error: Content is protected !!