कांग्रेस की प्रत्येक क्षेत्र को बांटने की नीति रही है-पीएम मोदी

कांग्रेस की प्रत्येक क्षेत्र को बांटने की नीति रही है-पीएम मोदी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पहले रखे गए व्रत के दौरान दक्षिण भारत के दौरे का हवाला देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में अप्रत्याशित नतीजे आने के संकेत दिए। भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में उन्होंने कहा कि वहां लोग जिस भाव और आत्मीयता से मिले, वह अभिभूत करने वाला है। इसके परिणाम का अनुमान राजनीतिक पंडित भी नहीं लगा सकते। ध्यान देने की बात है कि कर्नाटक को छोड़कर दक्षिण भारत के अन्य राज्यों में अभी तक भाजपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।

विपक्षी नेताओं द्वारा उत्तर-दक्षिण विवाद के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने साफ किया कि हर क्षेत्र और हर व्यक्ति का विकास उनकी प्राथमिकता में है। इसके लिए उन्होंने पूर्वोत्तर भारत का उदाहरण दिया। कहा-लोकसभा की कम सीटों के कारण आजादी के बाद 70 सालों तक उस क्षेत्र की अनदेखी की गई।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भाषा और क्षेत्र के आधार पर बांटने की नीति रही है जबकि इसके विपरीत भाजपा की नीति सभी को जोड़ने की रही है। इसके लिए उन्होंने पूर्वोत्तर भारत के विकास के लिए किए गए कार्यों, संयुक्त राष्ट्र में पहली बार अपने तमिल में संबोधन और ब्रिटिश से सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक सेंगोल को लोकसभा में स्थापित करने का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि काशी-तमिल संगमम और सौराष्ट्र-तमिल संगमम की सफलता उत्तर-दक्षिण की दूरियां कम होने का प्रमाण है।

पीएम मोदी की बड़ी बातें-

-देश अब छोटा नहीं सोचता और न ही छोटे सपने देखता। अब इसके बड़े सपने हैं और 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए इसने बड़े संकल्प लिए हैं।

-देश के बड़े लक्ष्यों को साकार करने की पहली शर्त एक मजबूत जनादेश के साथ भाजपा की सत्ता में वापसी सुनिश्चित करना है।

– अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण ने सदियों से चले आ रहे इंतजार को समाप्त कर दिया है।

– करोड़ों महिलाओं, गरीबों और युवाओं के सपनों को पूरा करना हमारा मिशन है।

– अगर मैंने अपने घर के बारे में सोचा होता तो करोड़ों लोगों के लिए घर बनाना संभव नहीं होता।

– मैं छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर चलता हूं और उनसे प्रेरणा लेता हूं।

– मेरे प्रयास भारत के लोगों को समर्पित हैं। भारतीयों के सपने मेरी प्रतिबद्धताएं हैं।

पीएम मोदी ने कहा, ‘यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति की तरह है. मैं उनसे कई वर्षों में कई बार मिला. अभी कुछ महीने पहले, मैंने अपने दौरे का कार्यक्रम बदला और सुबह-सुबह उनसे मिलने पहुंच गया… तब नहीं पता था कि मैं कभी नहीं देख पाऊंगा…उन्हें दोबारा नहीं देख पाऊंगा. आज मैं समस्त देशवासियों की तरफ से संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 पूज्य विद्यासागर जी महाराज को श्रद्धापूर्वक और आदरपूर्वक नमन करते हुए श्रद्धाजंलि देता हूं’. यह कहते हुए प्रधानमंत्री का गला रुंध गया, वह भावुक हो गए और कुछ देर के लिए अपना संबोधन रोक दिया.

पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश भरते हुए कहा, ‘भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन, 24 घंटे देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है. लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास और नए जोश के साथ काम करने के हैं. आज विपक्ष के नेता भी NDA सरकार 400 पर के नारे लगा रहे हैं. और NDA को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का माइलस्टोन पार करना ही होगा. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे अस्थिरता, परिवारवाद और तुष्टिकरण की जननी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जा भी साजिशें रच रही है.

‘देश न छोटे सपनें देख सकता है और न ही छोटे संकल्प ले सकता है’

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने जो गति हासिल की है, बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने का जो हौंसला पाया है, वो अभूतपूर्व है. भारत ने आज हर क्षेत्र में जो ऊंचाई हासिल की है, उसने हर देशवासी को एक बड़े संकल्प के साथ जोड़ दिया है. ये संकल्प है विकसित भारत का. अब देश न छोटे सपनें देख सकता है और न ही छोटे संकल्प ले सकता. सपनें भी विराट होंगे और संकल्प भी विराट होंगे. ये हमारा सपना भी है और संकल्प भी है कि हमें भारत को विकसित बनाना है.

उन्होंने कहा, ‘हम तो छत्रपति शिवाजी को मानने वाले लोग हैं. जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ तो उन्होंने ये नहीं किया कि सत्ता मिल गई तो चलो उसका आनंद लो. उन्होंने अपना मिशन जारी रखा. मैं अपने सुख वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं. मैं बीजेपी सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं. मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं’.

‘जो काम सदियों से लटके थे, हमने उनके समाधान का साहस दिखाया’

अपनी सरकार के कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए कार्यों के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भाजपा युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान की शक्ति को विकसित भारत के निर्माण की शक्ति बना रही है. जिनको किसी ने नहीं पूछा, हमने उन्हें पूछा है, इतना ही नहीं हमने उसको पूजा है. आने वाले समय में हमारी माताओं-बहनों-बेटियों के लिए अवसर ही अवसर आने वाले हैं. मिशन शक्ति से देश में नारीशक्ति की सुरक्षा और सशक्तिकरण का संपूर्ण इकोसिस्टम बनेगा.

15 हजार महिला SHG को ड्रोन मिलेंगे. अब ड्रोन दीदी खेती में वैज्ञानिकता और आधुनिकता लाएंगी. अब देश में 3 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनाई जाएंगी. जो काम सदियों से लटके थे, हमने उनका समाधान करने का साहस करके दिखाया है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करके हमने 5 सदियों का इंतजार खत्म किया है. गुजरात के पावागढ़ में 500 साल बाद धर्म ध्वजा फहराई गई है. 7 दशक बाद हमने करतारपुर साहिब राहदारी खोली है. 7 दशक के इंतजार के बाद देश को आर्टिकल 370 से मुक्ति मिली है’.

‘हम 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए काम कर रहे हैं’

पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हमारे विपक्ष के दल भले ही योजनाओं को पूरा करना न जानते हों. लेकिन झूठे वादे करने में इनका कोई जवाब नहीं है. आज एक वायदा करने से ये सारे राजनीतिक दल घबराते हैं. वो वादा है – विकसित भारत का, और ये हमारा वादा है.

सिर्फ और सिर्फ भाजपा और NDA गठबंधन ने ही इसका सपना देखा है. हम 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए काम कर रहे हैं. विकसित भारत के संकल्प से जुड़े सुझावों के लिए हम डेढ़ साल से चुपचाप काम कर रहे हैं. आपको जानकर खुशी होगी कि अब तक 15 लाख से ज्यादा लोगों ने विकसित भारत के रोडमैप और नीतियों के लिए अपने विचार रखे हैं. इन 15 लाख में से आधे से ज्यादा वो लोग हैं जिनकी उम्र 35 से कम है. इस युवा सोच के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं’.

’60 साल में 1 ट्रिलियन, हमने 10 वर्षों में 3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाया’

भारत को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने में 60 साल लग गए. हमने अपने 10 वर्षों में इसे 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचाया है. पिछली सरकार भारत को 11वीं से 10वीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था तक पहुंचाने में विफल रही. इसके विपरीत, भाजपा ने भारत को शीर्ष 5 में पहुंचा दिया है.

आज, भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में खड़ा है, और हमारा बुनियादी ढांचा बजट 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. हम 2029 में भारत में यूथ ओलंपिक के लिए तैयारी कर रहे हैं. आजादी के बाद वर्षों तक जिन्होंने हमारे देश पर शासन किया, उन्होंने एक व्यवस्था बना दी थी. उस व्यवस्था में कुछ बड़े परिवारों के लोग ही सत्ता के केंद्र में रहे. उनके आसपास रहने वाले लोगों को ही राजनीतिक ताकत मिलती रही. अहम पदों पर परिवार के करीबियों को ही आगे बढ़ाया गया. हमने इस व्यवस्था को भी बदल दिया.

‘भारत 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी पाने के लिए काम कर रहा है’

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने नए लोगों को मौका दिया कि वो हमारी व्यवस्था का हिस्सा बनें और परिणाम लाकर दिखाएं. इससे व्यवस्था में नयापन आया और इसका लोकतांत्रिक स्वरूप कायम रहा. भारत 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी पाने के लिए काम कर रहा है. एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना हमारी गवर्नेंस भी दिखती है.

हर क्षेत्र के विकास पर हमारा पूरा फोकस है. नार्थ-ईस्ट का उदाहरण आपके सामने है. पहले की सरकारों में नार्थ-ईस्ट को पूरी तरह अनदेखा कर दिया गया था. लेकिन हम वोट और सीटों के लिए काम नहीं करते. हमारे लिए तो देश का हर कोना समृद्ध और विकसित हो, यही हमारा भाव है. हमारी कैबिनेट में रिकॉर्ड संख्या में पूर्वोत्तर के मंत्री हैं. नागालैंड से पहली बार एक महिला राज्यसभा में सांसद बन गई है. हमें गर्व है कि हमने पहली बार त्रिपुरा के व्यक्ति को मंत्री परिषद में स्थान दिया है. पहली बार हमारी सरकार में अरुणाचल प्रदेश को कैबिनेट मिनिस्टर मिला है’.

Leave a Reply

error: Content is protected !!