जम्मू-कश्मीर से खरीदा रिवॉल्वर, बिहार में बना बाराती, यूपी के दबंग ने फिर शुरू किया ठांय-ठांय

जम्मू-कश्मीर से खरीदा रिवॉल्वर, बिहार में बना बाराती, यूपी के दबंग ने फिर शुरू किया ठांय-ठांय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

बिहार की गोपालगंज पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से जम्मू-कश्मीर से खरीदा हुआ हथियार मिला है. गिरफ्तार व्यक्ति बराती बनकर गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के बिरवट बाजार में आया था, जहां शनिवार की रात में एक शादी-समारोह में हर्ष फायरिंग कर दहशत फैला रहा था.

पुलिस ने युवक के पास से रिवॉल्वर जब्त कर लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश से बिरवट बाजार के किशोरी साह के दरवाजे पर बारात आयी थी. बारात में एक व्यक्ति हर्ष फायरिंग करने लगा. फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने हर्ष फायरिंग करनेवाले युवक की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के कटाई टीकर गांव के हरेराम यादव के रूप में की गई है.पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक रिवाल्वर, पांच जिंदा कारतूस और तीन खोखा बरामद किया है. गिरफ्तार हरेराम यादव से पूछताछ की गयी. पुलिस को युवक ने बताया कि रिवॉल्वर जम्मू-कश्मीर से खरीदा था.

पुलिस को उसने एक अनुज्ञप्ति प्रस्तुत किया. बरामद रिवाल्वर गिरफ्तार व्यक्ति के नाम पर जम्मू कश्मीर के कठुवा जिले से जारी किया हुआ बताया जा रहा है. मामले में पुलिस जब्त हथियार और लाइसेंस के संबंध में जांच पड़ताल कर रही है.

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट

दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिलेभर के थानों की पुलिस को अलर्ट किया है.

खासकर हथियार लेकर घूमनेवालों पर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. पुलिस गश्ती पर निकली हुई थी, इसी दौरान हर्ष फायरिंग की खबर मिली और तुरंत कार्रवाई करते हुए यूपी के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़े

मोतिहारी पुलिस ने अपराध की योजना किया नाकाम, दो तस्कर सहित 5 अपराधियों को हथियार व मादक पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार

जमीनी विवाद में सगा चाचा बना हत्यारा! भतीजे की गोली मारकर ली जान

आम आदमी के संस्मरण ह सुरता के पथार

मंत्रियों के साथ किसानों की हुई बैठक,क्या हुआ?

तीसरा टर्म सत्‍ता भोग के लिए नहीं मांग रहा- पीएम मोदी

देश के सपने भी विराट होंगे और संकल्प भी विराट होंगे- पीएम मोदी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!