थार और बुलेट चलाने वाले हो जाएं सावधान : सख्त हुआ परिवहन विभाग
बुलेट का साइलेंसर बदलने वालों की अब खैर नहीं
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में बढ़ते हादसों पर कंट्रोल करने के लिए परिवहन विभाग एकबार फिर एक्शन में आया है और जांच अभियान फिर से शुरू करने का बड़ा फैसला लिया है। परिवहन विभाग के सचिव ने बड़ा आदेश दिया है कि अब बुलेट और थार चलाने वालों की विशेष जांच होगी।
परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने इस संबंध में सख्ती से आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है और कहा है कि तेज रफ्तार से थार चलाने वाले और बुलेट में साइलेंसर बदलने वालों की अब खैर नहीं। साइलेंसर बदलने वालों पर फाइन के साथ ही अब उनकी गाड़ी जब्त की जाएगी। साथ ही साइलेंसर बदलने वाले दुकानदारों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस सिलसिले में परिवहन विभाग बड़े पैमाने पर विशेष अभियान चलाएगी और कार्रवाई करेगी। अटल पथ पर हुआ था बड़ा हादसा गौरतलब है कि बीते गुरुवार को पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया के सामने अटल पथ के सर्विस लेन में रात करीब साढ़े 8 बजे भीषण हादसा हुआ था, जब तेज रफ्तार थार गाड़ी ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया और डिवाइडर को तोड़ते हुए फुटपाथ पर चढ़ गयी।
इस दौरान डिवाइडर का लोहे का रॉड चालक की सीट के बगल में बैठे युवक के बाएं कंधे के आर-पार हो गयी जबकि टक्कर लगने के कारण साइकिल सवार 70 साल के कामाख्या प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गयी। वे दीघा के मखदुमपुर के रहने वाले थे इस हादसे के बाद थार चालक समेत तीन अन्य युवक मौके से फरार हो गये थे।
हालांकि, हादसे की जानकारी मिलते ही पाटलिपुत्र और दीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था, वहीं थार में सवार जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया था।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : फिरोजपुर की शिक्षिका मीनू गुप्ता को TLM में सराहनीय प्रयास के लिए किया गया सम्मानित
उत्तरप्रदेश में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में ओलावृष्टि के आसार
नवादा में ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों ने जेडीयू नेता को मारी तीन गोली
आरा में बेलगाम स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, दोनों की मौत
राजकीय रेल पुलिस रेल जिला मुजफ्फरपुर
अपराधियों ने बाजार से लौट रहे व्यक्ति को किया गोलियों से छलनी, मौके पर हुई मौत