मशरक की खबरें :   सड़क दुघर्टना में एक शख्स की मौत, परिजनों में छाया मातम

मशरक की खबरें :   सड़क दुघर्टना में एक शख्स की मौत, परिजनों में छाया मातम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए शख्स की सड़क दुघर्टना में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के कुकुमपुर निवासी अच्छेलाल शर्मा का 40 वर्षीय पुत्र जीतन शर्मा के रूप में हुई। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक फुआ के यहां शादी समारोह में शामिल होने मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव में आया था वहीं पर अनियंत्रित चार चक्का वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया।

घायल को गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत देख चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में मातम छा गया। मृतक विवाहित हैं और उसको दो लड़का और एक लड़की हैं।

 

मशरक के बंसोही में ट्रक और पिक अप की टक्कर, 5 घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही गांव में एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर ट्रक और पिक अप की टक्कर में 5 शख्स मामूली रूप से घायल हो गए वहीं ट्रक और पिक अप क्षतिग्रस्त हो गया। घायल सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के महना गांव निवासी रविश कुमार,सागर सुल्तानपुर गांव निवासी हसमुदीन और मशरक के बंसोही गांव निवासी धनराज कुमार, युवराज कुमार, संतोष कुमार साह के रहने वाले हैं।

घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक मशरक की तरफ से सिवान जा रहा था वहीं पिक अप टेंट हाउस का सामान लोड कर मशरक की तरफ जा रहा था कि बंसोही में दोनों में टक्कर हो गई। टक्कर में पिकअप के पीछे साइकिल और पैदल सवार 5 शख्स को चोट लग गई जिसमें 5 शख्स मामूली रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज निजी क्लीनिक में हुआ। मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

 

शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकला भव्य कलशयात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के मध्य विद्यालय बंगरा के परिसर अवस्थित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को गाजे-बाजे, घोड़ों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा यात्रा में आचार्य रामनरेश पांडेय ने यजमान महेश तिवारी और धर्मपत्नी चिन्ता देवी की मौजूदगी में मंदिर परिसर से मंत्रोच्चार के बाद कलश कन्याओं और महिलाओं को सौपा गया।

फिर कलशयात्रा गांव का भ्रमण करते हुए महादेवा ब्रहम स्थान के प्रांगण में पहुंची जहां विधिवत पूजा अर्चना के बाद कलश में पवित्र जल भरा गया। मौके पर भाजपा नेता सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग के प्राण प्रतिष्ठा के साथ 4 दिवसीय शिवयाम का अनुष्ठान भी रखा गया है।कलश यात्रा में हर हर महादेव के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा ।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का निर्माण हुआ। इस मौके पर भाजपा नेता सुनील सिंह, रत्नेश सिंह,विक्रमा सिंह,विनोद सिंह , शत्रोहन सिंह,संजय सिंह,अक्षय कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहें ।

यह भी पढ़े

ऑन द जॉब ट्रेनिंग का फॉर्मूला अद्भुत : सांसद वत्स 

कला अभिव्यक्ति का सर्वश्रेष्ठ माध्यम : प्रो. संजीव शर्मा 

पानापुर की खबरें :  शस्त्रों का भौतिक सत्यापन आज से

सीवान  के मनीष तिवारी को मिला राष्ट्रीय निर्णायक सम्मान 

कालाजार उन्मूलन अभियान- जिले को कालाजार मुक्त बनाने को लेकर बनाई जा रही विशेष रणनीति 

रघुनाथपुर में जन सुराज का कार्यालय खुला

थार और बुलेट चलाने वाले हो जाएं सावधान : सख्त हुआ परिवहन विभाग

रघुनाथपुर : फिरोजपुर की शिक्षिका मीनू गुप्ता को TLM में सराहनीय प्रयास के लिए किया गया सम्मानित

उत्तरप्रदेश में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में ओलावृष्टि के आसार

Leave a Reply

error: Content is protected !!